Video : शादी में पंडित जी ने दूल्हे को समझाए अनोखे वचन, सुनकर जोर-जोर से हंसने लगे मेहमान

Video : शादी में पंडित जी ने दूल्हे को समझाए अनोखे वचन, सुनकर जोर-जोर से हंसने लगे मेहमान
X
शादी में फेरे के दौरान कई ऐसी चीजें होती हैं, जो हंसने को मजबूर कर देते हैं। बात चाहे जीजा साली के बीच की नोंकझोंक हो या फिर पंडित जी से हंसी ठिठोली। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आप भी देखिये यह मजेदार वीडियो...

Wedding Video : शादी में ऐसे बहुत से रस्मों रिवाज होते हैं, जिन्हें देखना और पूरा करना अच्छा लगता है। खासकर मंडप में बैठकर शादी के वचनों को सुनना। आपने बहुत बार देखा होगा कि मंडप में न सिर्फ दूल्हा और दुल्हन, बल्कि दोनों पक्षों के माता-पिता, रिश्तेदार, दोस्त आदि शादी के वचनों को सुनते नजर आते हैं। आजकल सोशल मीडिया पर ऐसे बहुत से वीडियो देखने को मिलते हैं, जिसमें पंडित जी हंसी मजाक करते नजर आते हैं। अब ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ ऐसा ही देखने को मिला। यह वीडियो देखकर आपकी भी हंसी रुकने का नाम नहीं लेगी।

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा और दुल्हन मंडप में बैठे नजर आ रहे हैं। वहीं, उनके आसपास पंडित जी और अन्य लोग भी मौजूद हैं। मंडप में पंडित जी दूल्हे को शादी के वचन समझाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी दौरान वो कुछ ऐसा बोल देते हैं, जिसे सुनकर हर किसी की हंसी छूट जाती है। दरअसल, पंडित जी दूल्हे से सबसे पहले कहते हैं कि अब से आप हर पराई स्त्रियों को माता के समान समझेंगे। ये सुनने के बाद वहां मौजूद लोग हंसने लगते हैं तो पंडित जी पूछने लगे कि आप क्यों हंस रहे हैं। इसके बाद पंडित जी आगे कहते हैं कि आपके और मेरे प्रेम के बीच में कोई भी तीसरा नहीं आना चाहिए। यानी आज से लड़कियों को लाइन मारना बंद। यह सुनने के बाद तो लोग और भी तेज हंसने लग जाते हैं।

तेजी से वायरल हो रहे इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को diamond_anjali_ नाम के एक आकउंट ने शेयर किया है। इस वीडियो को अभी तक बहुत से लोगों ने देख लिया है और इस पर हजारों लाइक करते हुए भी नजर आ रहे हैं। साथ ही, कुछ लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि गुरु जी चरण कहां पर है आपके। एक अन्य ने लिखा है कि पंडित जी गजब हैं।

Tags

Next Story