Video: जीना इसी का नाम है, 1954 बैच 10वीं के स्टूडेंट का रियूनियन, जिया स्कूल के दिन

Video: जीना इसी का नाम है, 1954 बैच 10वीं के स्टूडेंट का रियूनियन, जिया स्कूल के दिन
X
Video: दोस्ती करना जितना आसान है उतना ही मुश्किल उसे जिन्दगी भर निभाना। बचपन की दोस्ती लाइफ टाइम याद रहती है। इंसान समय के साथ अपनी जिम्मेदारियों के तले दबकर दोस्ती को पीछे छोड़ देता है। अगर आपके दोस्त आज भी आपको याद करते हैं तो समझिए कि आप किस्मत वाले हैं।

Video: जीवन का सबसे आसान काम अनजान लोगों के साथ दोस्ती करना और सबसे मुश्किल काम दोस्ती को हमेशा कायम रखना। स्कूल के दिनों में हम सभी के लगभग 50-60 दोस्त रहे होंगे लेकिन समय के साथ-साथ इन सभी दोस्तों की संख्या कम होती चली जाती है। लास्ट में हमारे पास सिर्फ 2-3 लोग बचते हैं जिन्हें हम दोस्त कहते है और उनके कांटेक्ट में रहते हैं। दोस्ती बचपन की, सोशल मीडिया पर एक प्यारा और सुंदर सा वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में 1954 बैच के 10वीं के छात्रों का रीयूनियन देखा जा सकता है। 69 साल बाद भी ये सारे दोस्त एक-दूसरे को नहीं भूले और फिर से ये दोस्त इकट्ठे हुए और एक दुनिया बनाकर इंटरनेट की सारी महफिल लूट ली।

69 साल बाद दोस्तों का रीयूनियन

इस रीयूनियन पार्टी में कॉलेज के स्टूडेंट या जॉब करने वाले लोग शामिल नहीं हुए, बल्कि ये पार्टी बुजुर्गों की थी। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप ओल्ड एज के लोगों को मस्ती करते हुए देख सकते हैं। ये लोग भले ही बूढ़े हो गए लेकिन वर्षों पुराने दोस्तों से मिलने के बाद इनके शरीर में फिर से जान आ गई है। 69 साल बाद अपने स्कूल के दोस्तों से मिलने के बाद इन रिटायर्ड लोगों में खुशी इस कदर दिखाया कि आपको भी अपने दोस्तों की याद आ जाएगी और आप अपने दोस्तो को फोन घूमा देगें। सभी दोस्त "जीना इसी का नाम है" गाने पर झूम हुए दिखाई देगें। वहीं, दादी का एक्सप्रेशन देख आप भी क्यूट बोलने पर मजबूर हो जाओगे। दादी ने हैट पहनकर जो एक्सप्रेशन दिया है वह तारीफ-ए-लायक है। इस वीडियो को देखने के बाद आप इमोशनल हो जाएंगे। आप इस सोच में पड़ जाएंगे कि ऐसे दोस्त किस्मत वालों को ही मिलते हैं।

Also Read: दुल्हन की लिबास में लड़की ने चलाई स्कूटी, दिल्ली पुलिस ने दिया शगुन

दोस्ती लाइफ टाइम वाली

69 साल पुरानी दोस्ती इंटरनेट पर धमाल मचा रही है। लोग इसे अपने पुराने दोस्तों के साथ शेयर भी कर रहे हैं। इस रीयूनियन पार्टी का वीडियो इंस्टाग्राम पर Trolls Official नाम के पेज से शेयर किया गया है। इस वीडियो को 4 लाख लोगों द्वारा देखा और 4 हजार लोगों ने लाइक किया है, जबकि हजारों लोगों ने कमेंट कर इस दोस्ती की मिसाल दी। कई लोगों ने कहा कि ऐसी रीयूनियन तो हम भी डिजर्व करते हैं। वहीं, कुछ लोग इस वीडियो को देखने के बाद इसे अभी तक का सबसे अच्छा बैच बताया।

Tags

Next Story