Video : शख्स ने सामान बेचने के लिए की अल्ट्रा प्रो मार्केटिंग, वीडियो देख आ जाएगा मजा

Funny Video : आपने अक्सर देखा होगा कि जब आप कोई सामान खरीदने जाते हैं तो दुकानदार और रेहड़ी-पटरी वाले अपने उत्पादों को बेचने के लिए कोई स्पेशल शैली का इस्तेमाल करते हुए नजर आते हैं। जैसे अगर प्लास्टिक का कोई सामान लेने जाओ तो अक्सर दुकानदार उसे मोड कर दिखाते हैं, जिससे उसकी मजबूती पता चलती है। अब इसी से जुड़ा ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शख्स का सामान बेचने का मार्केटिंग लेवल देख कर आप हैरान रह जाओगे।
इसी तरह का एक video आपने पहले भी देखा होगा, जिसमें भुबन बडयाकर मूंगफली बेचने के लिए कच्चा बादाम गाते हुए नजर आए थे, अपने उस वीडियो के बाद वो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो गए थे। यह वीडियो भी कुछ उसी तरह का है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स सड़क पर चलते हुए टब को कभी जमीन पर फेंकता तो कभी उन्हें मोड़ता हुआ नजर आ रहा है। शख्स का प्लास्टिक कंटेनर बेचने का ये धांसू स्टाइल आपको हंसने पर मजबूर कर देगा। जिसने भी शख्स का ये वीडियो देखा वो उनके अंदाज का दीवाना हो गया।
#Marketing Level - Ultra Pro Max +++ 😅 pic.twitter.com/z3OHnVAJqo
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) February 21, 2023
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को आईपीएस दीपांशु काबरा ने शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि मार्केटिंग लेवल Ultra Pro Max +++। वायरल होने के बाद से अब तक इस वीडियो को बहुत से लोगों ने देख लिया है। वहीं बहुत से लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने लिखा है कि कहीं फेविकोल का जोड़ तो नहीं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि मैंने ले लिए थे ऐसे 2 टब। तीसरे यूजर ने लिखा कि ऐसी बात नही है, लोग यकीन नही करते बातों का तो डेमो देना मजबूरी बन जाती है और डेमो तो डेमो है, पसंद अपनी-अपनी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS