Video: भालू ने खोला Mercedes कार का दरवाजा, आगे का नजारा दंग करने वाला

Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है। लोगों के साथ-साथ जानवरों के भी वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। कभी बिल्लियों की क्यूट हरकतें और कभी डॉग्स की वफादारी से जुड़े कई वीडियो आपने देखे होंगे। यही नहीं, कई अन्य जानवरों के भी कई ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिसे खूब सराहा जाता है। हालांकि जानवरों से जुड़े कई ऐसे वीडियो भी वायरल होते हैं, जिन्हें देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक भालू ने मर्सिडीज कार के साथ जो कुछ किया, उसे देखकर आसपास के लोग भी चिल्लाने लगे।
भालू के इस वीडियो को पबिटी के इंस्टाग्राम हैंडल से अपलोड किया गया है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कितनी हिम्मत के साथ एक काला भालू (Black Bear) खड़ी मर्सिडीज (Mercedes) कार की ओर जाता है और कार का दरवाजा खोलने का प्रयास करता है। इतना ही नहीं, इस वायरल वीडियो में कुछ लोग कहते हुए सुनाई दे रहे है कि भालू गाड़ी के पास नहीं जाना। लेकिन, इसी बीच भालू गाड़ी के पास जाकर मर्सिडीज का दरवाजा खोलने में सफल हो जाता है। वहीं, दर्शकों की चीख पुकार से डरकर भालू दरवाजा खुला छोड़कर भाग जाता है।
यूजर्स ने वीडियो पर किया कमेंट
इस वायरल वीडियो को शेयर करने के बाद लाखों यूजर्स ने कमेंट भी किया है। साथ ही वीडियो को अभी तक हजारों यूजर्स द्वारा शेयर भी किया जा चुका है। सोशल मीडिया पर एक यूजर्स ने लिखा है कि आपने उसे डरा दिया है। साथ ही अन्य यूजर्स ने लिखा है कि क्या यह पुलिस पर काम करता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS