95 साल की उम्र में मेहनत करते दिखा बुजुर्ग, Video देख भावुक हुए लोग

Emotional Video: सोशल मीडिया पर अक्सर बहुत से ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें देख कर लोग इमोशनल हो जाते हैं। ये इमोशनल कर देने वाले वीडियो कभी बच्चों से जुड़े होते हैं, तो कभी बुजुर्गों से जुड़े हुए होते हैं। इन वीडियो को देख कर लोग भावुक हो जाते हैं। बुजुर्ग वाले वीडियो में अक्सर आपने देखा होगा कि वो अपना पेट भरने के लिए 70-80 साल की उम्र में भी काम करते हुए नजर आते हैं। अब सोशल मीडिया पर भी ऐसा ही एक वीडियो देखने को मिल रहा है, जिसे देखने के बाद हर कोई भावुक हो गया है।
इमोशनल कर देगा वीडियो
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि 95 साल की उम्र में एक बुजुर्ग काम करता और मेहनत करते हुए नजर आ रहा है। इस वीडियो में हैरान कर देने वाली बात ये है कि बुजुर्ग का शरीर इस उम्र में भी उतना ही काम कर रहा है, जितना किसी 50 या 55 साल की उम्र वाला इंसान काम करता है। इस वीडियो में बुजुर्ग का जज्बा देखने लायक है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कोई शादी समारोह चल रहा है, जिसमें ये बुजुर्ग अंकल बाजा बजाने में लगे हुए हैं। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई इमोशनल हो गया है। यहां तक कि लोगों की आंखों से आंसू तक आने लग गए हैं।
यह भी पढ़ें: बारिश में दावत खाने के लिए लोगों ने लगाया जुगाड़, देखकर नहीं रुकेगी हंसी
लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स
इमोशनल कर देने वाले इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर mr_pandeyji_198 नाम के अकाउंट ने शेयर किया है। इसके साथ ही इसके कैप्शन में लिखा है कि 95 साल के दादाजी आज भी मेहनत कर के खाते हैं। वीडियो को अब तक 23 मिलियन यानी करोड़ों बार से ज्यादा देखा जा चुका है, जबकि लाखों लोगों ने इस वीडियो को लाइक भी किया है। साथ ही कई लोगों ने इस पर तरह-तरह के कमेंट्स भी किए हैं। एक महिला ने इमोशनल होते हुए कमेंट में लिखा है कि काश मैं इतनी अमीर होती, तो ऐसे लोगों को दो वक्त का खाना खिला पाती। एक अन्य ने लिखा कि इन्हें देख कर आंखों में आंसू आ गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS