Video Viral: शराब के नशे में बीच सड़क पर लेटने लगी लड़की, देखें वायरल वीडियो

Video Viral: शराब के नशे में बीच सड़क पर लेटने लगी लड़की, देखें वायरल वीडियो
X
Video Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक लड़की शराब के नशे में योगा करने लगती है। वीडियो में लड़की बीच सड़क पर जमकर हंगामा कर रही है।

Video Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक लड़की शराब के नशे में योगा करने लगती है। वीडियो में लड़की बीच सड़क पर जमकर हंगामा कर रही है। वीडियो पुणे का है और घटना तीन अगस्त रात ग्यारह बजे के करीब की है। वायरल हो रहे करीब 15 सेकंड के वीडियो में लड़की बीच सड़क पर योग की अलग-अलग मुद्राएं करती हुई नजर आती है। लड़की कभी नागिन डांस करने लगती है।

लड़की इस बीच कभी किसी वाहन को रोकती है तो कभी किसी वाहन के सामने आकर लेट जाती है। स्वारगेट पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारी के मुताबिक वीडियो तिलक रोड के हीराबाग चौक का है। सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर बालासाहेब कोपनर ने बताया कि सूचना के मुताबिक लड़की खड़क इलाके से हीराबाग आई थी। वीडियो में वो कुछ समय के लिए सड़क पर लेटी हुई दिखाई दे रही है। सूचना के बाद हमारी टीम जब घटनास्थल पर पहुंची तब तक वो वहां भाग चुकी थी।

वायरल वीडियो को ट्विटर पर Varun Bahl नाम के अकाउंट शेयर किया गया है। वायरल वीडियो पर अब तक 112K views मिल चुके हैं। वायरल वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। हालांकि वीडियो से पता चलता है कि लड़की नशे में थी। संभवत: उसने शराब पी रखी थी। हम पक्के तौर पर ऐसा नहीं कह सकते हैं, क्योंकि कोई मेडिकल टेस्ट नहीं किया गया था।

Tags

Next Story