Video Viral: शराब के नशे में बीच सड़क पर लेटने लगी लड़की, देखें वायरल वीडियो

Video Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक लड़की शराब के नशे में योगा करने लगती है। वीडियो में लड़की बीच सड़क पर जमकर हंगामा कर रही है। वीडियो पुणे का है और घटना तीन अगस्त रात ग्यारह बजे के करीब की है। वायरल हो रहे करीब 15 सेकंड के वीडियो में लड़की बीच सड़क पर योग की अलग-अलग मुद्राएं करती हुई नजर आती है। लड़की कभी नागिन डांस करने लगती है।
A drunk girl in Pune sitting in the middle of the road 😱
— Varun Bahl🇮🇳 (@bahl65) August 4, 2021
Video from @IndiaToday pic.twitter.com/7DTiIV9JEs
लड़की इस बीच कभी किसी वाहन को रोकती है तो कभी किसी वाहन के सामने आकर लेट जाती है। स्वारगेट पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारी के मुताबिक वीडियो तिलक रोड के हीराबाग चौक का है। सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर बालासाहेब कोपनर ने बताया कि सूचना के मुताबिक लड़की खड़क इलाके से हीराबाग आई थी। वीडियो में वो कुछ समय के लिए सड़क पर लेटी हुई दिखाई दे रही है। सूचना के बाद हमारी टीम जब घटनास्थल पर पहुंची तब तक वो वहां भाग चुकी थी।
वायरल वीडियो को ट्विटर पर Varun Bahl नाम के अकाउंट शेयर किया गया है। वायरल वीडियो पर अब तक 112K views मिल चुके हैं। वायरल वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। हालांकि वीडियो से पता चलता है कि लड़की नशे में थी। संभवत: उसने शराब पी रखी थी। हम पक्के तौर पर ऐसा नहीं कह सकते हैं, क्योंकि कोई मेडिकल टेस्ट नहीं किया गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS