Video Viral: साड़ी पहने महिला ने माणिके मंगे हिते गाने पर किया जबरदस्त डांस- देखें वायरल वीडियो

Video Viral: साड़ी पहने महिला ने माणिके मंगे हिते गाने पर किया जबरदस्त डांस- देखें वायरल वीडियो
X
Video Viral: सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों पर डांस के तरह-तरह के वीडियो वायरल (Video Viral) होते रहते हैं। इन दिनों एक साड़ी पहने महिला का डांस वीडियो (Dance Video Viral) इंटरनेट पर जमकर धमाल मचा रहा है।

Video Viral: सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों पर डांस के तरह-तरह के वीडियो वायरल (Video Viral) होते रहते हैं। इन दिनों एक साड़ी पहने महिला का डांस वीडियो (Dance Video Viral) इंटरनेट पर जमकर धमाल मचा रहा है। महिला मानिके मंगे हिते (Manike Mage Hithe) गाने पर जबरदस्त डांस कर रही है। महिला को सुपरहिट सिंहल गाने पर बिहू डांस के स्टेप्स करते देखा जा सकता है। वीडियो को डांसर-क्रिएटिव इन्फ्लुएंसर अदा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। उनके अकाउंट में 10.1k फॉलोअर्स हैं। अदा द्वारा साझा की गई क्लिप को करीब 12k बार देखा जा चुका है।


लगभग दो मिनट के वीडियो में देखा जा रहा है कि एक महिला को सफेद और गुलाबी रंग की प्रिंटेड साड़ी पहने और योहानी के Manike Mage Hithe गाने पर थिरकते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने अपने डांस परफॉर्मेंस में बिहू के कुछ स्टेप्स को भी शामिल किया। बिहू असम राज्य का एक स्वदेशी लोक नृत्य है।लोग इस महिला के डांस को जमकर पसंद कर रहे हैं।

वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर dancingadah नाम के अकाउंट से शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो पर अब तक 27,011 views मिल चुके हैं। लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया है कि बहुत सुंदर डांस किया है। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है कि इस गाने पर डांस किया है वो वास्तव में तारीफ के काबिल है। एक यूजर ने लिखा है कि डांस करना कोई इनसे सिखें। एक यूजर ने लिखा, 'शानदार डांस परफॉर्मेंस।

Tags

Next Story