Video Viral: सोनू सूद का नया वीडियो हो रहा जमकर वायरल, लोगों ने इस तरह किया रियेक्ट

कोरोना काल (Coronavirus) में अगर देश में लोगों की मदद करने का बीड़ा किसी ने उठाया है तो वो और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड (Bollywood) के सुपरस्टार एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) हैं। उन्होंने लोगों की मदद कर खूब सुर्खियां बटोरी हैं इसके बाद अब वो जल्द ही रियलिटी शो रोडीज (Roadies) को होस्ट करते नजर आएंगे। बता दें कि इस सीजन की शूटिंग साउथ अफ्रीका (South Africa) में होगी, लेकिन उसे पहले सोनू का एक वीडियो काफी वायरल (Video Viral) हो रहा है।
इस वीडियों में वो सड़क किनारे एक ठेले पर समोसे खाते नजर आए। इस वीडियो को देखकर हर किसी के मन में बस एक ही सवाल गूंझ रहा है कि आखिर ऐसी क्या नौबत आ गई कि उन्हें इस तरह समोसा खाना पड़ रहा है। जहां हर कोई बस यही सोच रहा है कि सबकी मदद करने वाले सोनू सूद क्यों इस तरह सड़क किनारे खाने को मजबूर हो गए।
A new adventure begins in my life with Roadies, this journey is going to be one of it's kind!_🏍️@infinixindia MTV Roadies- Journey in South Africa @MTVIndia @MTVRoadies pic.twitter.com/g9lLlQ1TiC
— sonu sood (@SonuSood) February 7, 2022
इस वीडियो को खुद उन्होंने अपने ट्विटर से शेयर किया है। साथ ही कैप्शन में लिखा है कि रोडीज के द्वारा मेरे जीवन में नया रोमांच शुरु होने जा रहा है। ये सफर बेहद रोमांचक होने वाला है। बता दें कि उनका सड़क किनारे समोसा खाने का वीडियो उनके शो रोडीज का ही प्रमोशन करना है। वो इस वीडियो के जरिए आने वाले शो का जोर शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। इस दौरान वो खुद वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि मैं रोडीज के लिए काफी उत्साहित हूं, क्योंकि इस शो में काफी मस्ती होने वाली है। इस वीडियो को अभी तक कई लोग लाइक कर चुके हैं साथ ही लोग इस वीडियो में जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS