Video Viral: श्रीवल्ली गाने पर फ्लाइट में इस एयर होस्टेस ने डांस तो लोगों ने ऐसे किया रियेक्ट

Video Viral: श्रीवल्ली गाने पर फ्लाइट में इस एयर होस्टेस ने डांस तो लोगों ने ऐसे किया रियेक्ट
X
ये एयर होस्टेस अल्लू अर्जुल के डांस स्टेप को सही से सीख नहीं पाई फिर भी वो इस स्टेप को अपने तरीके से करती है। हालांकि, उसे खुद पता चल गया कि उसने पूरा स्टेप गलत किया है जिस कारण वो शर्माने लगती हैं। साथ ही खुद ही अपने डांस स्टेप पर हंसती भी है।

लोगों के दिल दिमाग से अभी साउथ सिनेमा (South Cinema) के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa Film) का खुमार उतरा नहीं है। इस फिल्म के श्रीवल्ली गाने का हुक स्टेप हर कोई कॉपी कर रहा है। वहीं इसी गाने पर एक एयर होस्टेस ने भी डांस वीडियो शेयर किया है। जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। वो 'तेरी झलक अशरफी श्रीवल्ली' गाने के हुक स्टेप पर धमाकेदार डांस परफॉर्म कर रहीं हैं। देखते ही देखते ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। हालांकि, इस दौरान वो कई गलतियां भी करती हैं लेकिन लोग उनकी इस गलती को भी माफ कर दे रहे हैं।

जब आप वीडियो देखेंगे तो ये एयर होस्टेस अल्लू अर्जुल के डांस स्टेप को सही से सीख नहीं पाई फिर भी वो इस स्टेप को अपने तरीके से करती है। हालांकि, उसे खुद पता चल गया कि उसने पूरा स्टेप गलत किया है जिस कारण वो शर्माने लगती हैं। साथ ही खुद ही अपने डांस स्टेप पर हंसती भी है। उनका ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

बता दें कि इस वीडियो को खुद एयर होस्टेस उमा मिनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। उनके इस वीडियो को अच्छे खासे व्यूज मिल रहे हैं। साथ ही लोग इस पर कमेंट भी कर रहे हैं। सभी को उनका ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है। गौरतलब है कि ये उमा एयर होस्टेस आए दिन सोशल मीडिया पर अपने वीडियो अपलोड करती रहती हैं जिसे लोग अक्सर पसंद करते हैं।

Tags

Next Story