Video: अल्बर्ट आइसंटीन के रोबोट का वीडियो वायरल, कभी मारता है आंख तो कभी निकालता है जीभ

महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन (Albert Einstein) का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज है। अल्बर्ट आइंस्टीन के दिमाग को दुनिया सबसे ज्यादा जीनियस मानती है। वो अपने आईक्यू लेवल के लिए भी जाने जाते थे। कहा जाता है कि उनका IQ लेवल 160 से 190 के बीच था। वहीं 18 अप्रैल 1955 में उनकी मृत्यु हो गई थी। लेकिन अगर हम कहें कि आइंस्टीन वापस आ गए तो, इस पर यकीन करना असंभव है। लेकिन इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आपको आइंस्टीन नजर आएंगे।
दरअसल साइंस ने काफी तरक्की कर ली है, इंसान ने इस क्षेत्र में बड़े से बड़े कारनामों को अंजाम दिया है। इन्हीं में से एक रोबोट भी है, जिनके प्रति इंसान जुनूनी है। इसके अलावा, हम हमेशा हमारे जैसे दिखने वाले और हमारे जैसा व्यवहार करने वाले रोबोट के प्रति आकर्षित होते हैं। मशीनों से तैयार इन रोबोट को लोग सामने से देखना चाहते हैं, उन्हें छूना चाहते हैं। वहीं इन दिनों हूबहु अल्बर्ट आइंस्टीन जैसा दिखने वाला रोबोट काफी वायरल हो रहा है। इस रोबोट का चेहरा बिल्कुल अल्बर्ट आइंस्टीन के चेहरे का रिप्लिका है।
वायरल हो रहे वीडियो को इंस्टाग्रमा पर makeupshall नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो में आइंस्टीन का रोबोट आंख मारता हुआ, हंसता हुआ, और गर्दन हिलाने के साथ जीभ भी बाहर निकालता हुआ नजर आ रहा है। अभी तक इस वीडियो को 61 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं साथ ही कई लोग इस वीडियो को देख भी चुके हैं।
बता दें कि वायरल हो रहा वीडियो लोगों को खासा पंसद नहीं आया है। इससे लोग बिलकुल भी प्रभावित नहीं हुए हैं। कई यूजर्स ने तो इसे डरावना तक बता दिया है, जबकि अन्य ने इसे आइंस्टीन की विरासत के प्रति अपमानजनक पाया। एक यूजर ने लिखा, "कृपया इसे वापस जीवन में न लाएं, मैं अपनी खिड़की के बाहर अल्बर्ट आइंस्टीन को नहीं देखना चाहता, जब मैं सिर्फ मुस्कुरा रहा हूं।"
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS