Video Viral: मगरमच्छ के दांतों से खोली बीयर की कैन, देखें वायरल वीडियो

Video Viral: मगरमच्छ के दांतों से खोली बीयर की कैन, देखें वायरल वीडियो
X
Video Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि कुछ लोग एक बोट पर बैठे हुए होते हैं। इसमें से एक शख्स मगरमच्छ के दांतों से बीयर की कैन को खोल देता है।

Video Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि कुछ लोग एक बोट पर बैठे हुए होते हैं। इसमें से एक शख्स मगरमच्छ के दांतों से बीयर की कैन को खोल देता है। मगरमच्छ के दांतों से बीयर की कैन खोलने का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। वायरल वीडियो को देखकर आप दंग रह जाएंगे।

वीडियो में देखा जा रहा है कि कुछ दोस्तों के साथ किसी ट्रिप के लिए बाहर जाते हैं तो Fun पूरा होता है, लेकिन कई बार लोग मौज-मस्ती के चक्कर में कुछ ऐसा कर जाते हैं जो उनके हानिकारक भी साबित हो सकता है। कहने का मतलब है कुछ तूफानी करने के चक्कर में वह जान को भी रिस्क में डाल देते हैं। ऐसा ही एक मामला इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जिसमे एक शख्स मगरमच्छ से पंगे लेने की कोशिश कर रहा है।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कई लोगों का एक ग्रुप बोट पर मजे से पानी में सैर कर रहे होते हैं, उनमे से एक पानी में मौजूद मगरमच्छ को पहले बार-बार टच करता है, और जैसे ही मगरमच्छ मुंह खोलता है तो बंदा बीयर की एक कैन उसके दांतों में फंसा देता है। जिससे बीयर खुलकर बहने लगती है। ऐसे में दूसरा बंदा कैन झट से मुंह से लगा लेता है। वहीं बोट पर मौजूद अन्य लोग इस पूरी घटना को कैमरे में कैद कर लेते हैं।

वायरल वीडियो @photocliks अकाउंट पर शेयर किया जा रहा है। अब तक इस वीडियो को 386.5K views मिल चुके हैं। वायरल वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।

Tags

Next Story