Video Viral: इस छोटे से बच्चे ने आनंद महिंद्रा को सिखाया Success का मंत्र, मछली पकड़ने के तरीके की हो रही तारीफ

दुनिया में कुछ काम करें या ना करें लेकिन भारतीय का जुगाड़ जरुर काम करता है। जुगाड़ के मामले में भारत (India) नंबर वन पर है। यहां के लोग जुगाड़ से क्या कुछ नहीं करते, कोई काम अटक हुआ है तो उसे जुगाड़ से पूरा कर लेते हैं। इन दिनों एक वीडियो ऐसा ही वायरल (Video Viral) हो रहा है जिसमें बेहद ही शानदार जुगाड़ दिखाया गया है। इस जुगाड़ू वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है।
दरअसल महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) के चेयरमैन और बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर कई वीडियो शेयर करते रहते हैं। वायरल हो रहा वीडियो भी उन्होंने शेयर किया है। ये जुगाड़ू वीडियो शेयर किया है इसमें एक छोटे से बच्चे की जुगाड़ टेक्नीक देख हर कोई हैरान है, कुछ समय के लिए तो यकीन कर पाना मुश्किल होगा।
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बच्चे के पास एक थैला है जिसमें तार से लिपटा लकड़ी का एक फ्रेम है। इस लकड़ी के फ्रेम से बच्चा चंद मिनटों में दो बड़ी-बड़ी मछलियां पकड़ता है। आनंद महिंद्रान ने इस बच्चे का वीडियो अपने ट्विटर से शेयर किया है। वहीं वायरल क्लिप में बच्चा सबसे पहले तालाब किनारे इस लकड़ी के फ्रेम को सेट करता है फिर मछली पकड़ने के लिए चारा तैयार करता है। उसके बाद चारे को कांटे में लगाता है और पानी में फेंक देता है। थोड़ा इंतजार करने के बाद जब मछली कांटे में फंस जाती है तो वो बहुत तेजी से उस तार को खींचता है और बड़ी-बड़ी मछलियों को अपने थैले में भरता है और घर ले जाता है।
This showed up in my inbox without commentary. It is strangely calming to watch in an increasingly complex world. A 'short story' that proves: Determination + Ingenuity + Patience = Success pic.twitter.com/fuIcrMUOIN
— anand mahindra (@anandmahindra) April 1, 2022
वीडियो में बच्चे की समझदारी को देखकर लोगों के साथ ही आनंद महिंद्रा भी चकित रह जाते हैं। साथ ही इसे 14 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं साथ ही 89 हजार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS