गुस्साए हाथी ने कार का पटक-पटक कर डाला ऐसा हाल- देखें वायरल वीडियो

पृथ्वी पर हाथी सबसे समझदार और शांत जानवर माना जाता है। लेकिन क्या कभी आपने हाथी को गुस्से में देखा है। अगर नहीं देखा तो देख लीजिए। इन दिनों सोशल मींडिया पर हाथी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में हाथी एक कार को पलटते हुए दिखाई दे रहा है। आपको बता दें कि हाथी खाने पीने के भी बहुत शौकीन होते हैं। गन्ना और केले उनके सबसे प्रिय खाद्य पदार्थ होते हैं। इसके साथ ही उन्हें पानी से भी बेहद लगाव होता है। जहां भी उन्हें पानी दिखाई देता है वह उसमें कूद पड़ते हैं और जमकर मस्ती करते हैं। जब उन्हें गुस्सा आता है तो उन्हें कोई रोक नहीं पाता। कई बार तो वह अपने महावत तक की जान ले लेते हैं।
सोशल मीडिया में हमें एक ऐसा वीडियो मिला। जिसमें हाथी को कितना गुस्सा आता है और गुस्से में वह क्या कर सकता है ये सब देखने को मिला। कुछ साल पुराने इस वीडियो को बेस्टली नाम के एक यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया था। जिसे अब तक बीस लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हाथी जंगल से निकलकर एक रिहायशी इलाके में घुस आया है। हाथी बहुत गुस्से में है इसलिए लोग डर कर हाथी के पास नहीं जा रहे हैं और दूर खड़े हुए हैं।
हाथी एक मैदान में पहुंच जाता है पहले तो वह इधर उधर घूमता है और उसके बाद वह एक बाइक के पास पहुंच जाता है। बाइक के पास पहुंचते ही वह सबसे पहले बाइक में धक्का मारता है जिससे बाइक जमीन पर गिर जाती है। उसके बाद वह पास में ही खड़ी एक कार के पास पहुंच जाता है और वह कार को धक्का देना शुरु कर देता है।
वह अपनी सूंड से कार में एक जोरदार धक्का मारता है और कार को पलट देता है। हाथी का गुस्सा फिर भी शांत नहीं होता वह कार में एक के बाद एक कई धक्के मारता है और उसे दूर तक धक्का मारता ले जाता है। उसके बाद कार सीधी हो जाती है। उसके बाद हाथी पीछे हटता है और चला जाता है। इस दौरान लोग चिल्लाते रहते हैं और हाथी का वीडियो बनाते रहते हैं। हाथी के इस गुस्से वाले वीडियो को लोग काफी देख रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS