Video Viral: बोरे में सिक्के भरकर स्कूटी खरीदने पहुंचा शख्स, शोरूम मैनेजर और सेल्समैन रह गए हैरान

असम (Assam) से एक दिल खुश करने वाली खबर सामने आई है। दरअसल यहां एक लड़के ने स्कूटर (Scooter) खरीदने के लिए ऐसा कुछ किया कि शोरूम मैनेजर (Manager) और सेल्समैन (Salesman) हैरान रह गए। स्कूटी खरीदने के लिए ये शख्स बोरे में भरकर पैसे लाया था। बता दें कि इस शख्स ने कई महीनों तक बचत की थी जो कि नोट नहीं बल्कि सिक्के थे। एक दिन जब पूरी बोरी भर गई तो वो स्कूटर खरीदने आ गया।
इस स्कूटर विक्रेता ने बोरे में 1, 2 नहीं बल्कि 10 के सिक्के जमा किए थे। वहीं इस वीडियो को एक यूट्यूबर हिरक जे दास ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। गौरतलब है कि स्कूटी खरीदने वाला शख्स पेशे से एक दुकानदार है, वह अपने काम के लिए समय से एक स्कूटी खरीदना चाहता था लेकिन सेविंग नहीं होने के कारण वो ऐसा नहीं कर पाया। तब जाकर उसने सेविंग की सोची और 10 रुपये के सिक्के जमा करने शुरु किए।
फिर वो अपने दस रुपये के सिक्के से भरी बोरी स्कूटी शो रुम में ले गया और उसने उससे स्कूटी खरीदी। इस दौरान उसके बोरे को देखकर शोरूम के मैनेजर और कर्मचारी भी हैरान रह गए। वहीं वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक स्कूटी खरीदने के लिए बोरे को शोरूम पहुंचता है और लोग हैरान रह जाते हैं। इस वीडियो को अभी तक कई लोग देख चुके हैं। साथ ही लोग इस पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS