Video Viral: आंटी के बेहतरीन डांस ने लोगों को बनाया दीवाना, कॉन्फिडेंस की जमकर हो रही तारीफ

Video Viral: आंटी के बेहतरीन डांस ने लोगों को बनाया दीवाना, कॉन्फिडेंस की जमकर हो रही तारीफ
X
इस वीडियो में एक आंटी जबरदस्त मूव्स के साथ डांस कर रही है वो भी बिना शर्म के। आंटी का कॉन्फिडेंट इतना शानदार है कि हर कोई उनके कॉन्फिडेंट का कायल हो गया है। आंटी ने इतना बेहतरीन डांस किया कि सभी यूजर्स कहने लगे वाह!

सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर अलग-अलग वीडियो ट्रेंड (Trade Video) करते रहते हैं। कभी अजीबो गरीब खाने की तो कभी जंगली जानवरों की। सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां किसी को नहीं पता कि कब क्या चीज वायरल हो जाए। एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल ये वीडियो डांस रियलिटी शो का है। जिसमें एक आंटी का जबरदस्त डांस वायरल (Dance Video) हो रहा है।

बता दें कि इस वीडियो में एक आंटी जबरदस्त मूव्स के साथ डांस कर रही है वो भी बिना शर्म के। आंटी का कॉन्फिडेंट इतना शानदार है कि हर कोई उनके कॉन्फिडेंट का कायल हो गया है। आंटी ने इतना बेहतरीन डांस किया कि सभी यूजर्स कहने लगे वाह! फिलहाल जितने वजन में कुछ लोग अपना शरीर तक नहीं हिला पाते उतने ही वजन में आंटी ने ये डांस करके सबको हैरान कर दिया। इसके साथ ही आंटी का डांस देखकर जज की कुर्सी पर बैठी बॉलीवुड धक-धक गर्ल माधुरी दिक्षित भी काफी खुश हैं। और वो उनके डांस को एंजॉय भी कर रही हैं।

ये वीडियो डांस रियलिटी शो का है। जहां बतौर जज माधुरी दीक्षित हैं जो आंटी के खतरनाक डांस स्टेप को काफी एंजॉय कर रही हैं। हर किसी को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है। सभी आंटी की तारीफ कर रहे हैं।

Tags

Next Story