Video Viral: भालू को जंगल में मिला कैमरा, उसके बाद जो हुआ आंखो पर नहीं होगा यकीन- देखें वीडियो

Video Viral: सोशल मीडिया पर जंगली के तरह-तरह के वीडियो वायरल (Video Viral) होते रहते हैं। ऐसा ही एक भालू का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। जब एक भालू ने जंगल (Jungle video) की दुनियां से अलग चीज को देखा। जंगल या बर्फीले इलाकों में पेड़ पौधों और चट्टानों के और क्या मिल सकता है? जंगल में सभी जीव जंतु इन्हीं चीजों के आदी हैं और रोजाना इन्हीं के बीच अपना समय काटते हैं। ऐसे में जब कोई अनजानी और रोचक चीज जंगल में पड़ी मिले तो जानवरों में इसे लेकर रुचि तो आनी ही थी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, वायरल वीडियो में भालू (Bear) ने जो हरकतें की उसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाओगे। दरअसल बर्फीले इलाके में रहने वाले भालू को एक गो प्रो कैमरा मिलता है तो वह उसे जानने की प्रक्रिया के दौरान ना सिर्फ कैमरे को ऑन कर देता है बल्कि उससे एक वीडियो भी बना लेता है।
You got games on your phone ? pic.twitter.com/nxmicxuIbu
— The Incredible Shrinking Lad! (@teenytinyguy) October 3, 2021
वायरल वीडियो के बारे में एक यूजर ने 22 सितंबर को शेयर किए इस वीडियो के बारे में बताया कि, 'पिछले हफ्ते जब मैं शिकार पर गया तो मुझे एक गो प्रो कैमरा मिला जो शायद बर्फ में गाड़ी चलाने के दौरान गिरा था। घर आकर मैंने उसे चार्ज किया तो इस रोचक वीडियो को देखा। लगभग चार महीने बर्फ में पड़े रहने के बाद एक बड़े काले भालू को ये मिला। उससे भी बड़ी बात ये कि इस भालू ने इसे ऑन किया और वीडियो भी बनाई। वाकई यह बहुत ही शानदार दृश्य था।
वायरल वीडियो को ट्विटर पर @NE0NGENESlS नाम के यूजर ने शेयर किया। वायरल वीडियो पर अब तक 4.4M views मिल चुके हैं वहीं इस वीडियो को अब तक 365.4K Likes भी मिले हैं। वायलर वीडियो पर लोगों ने जमकर कमेंट किए हैं एक यूजर ने कमेंट किया है कि वीडियो बेहद शानदार है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि बहुत खूब, एक यूजर ने लिखा है कि काफी शानदार दृश्य है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS