बिहार: बीजेपी विधायक की दबंगई का वीडियो वायरल, थानेदार की कुर्सी पर बैठकर हड़काया

बिहार (Bihar) के दरभंगा (Darbhanga) में बीजेपी विधायक का एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है। दरअसल बीजेपी विधायक (BJP MLA) मुरारी मोहन झा (Murari Mohan Jha) दरभंगा जिले के केवटी थाने के अंदर एसएचओ की कुर्सी पर बैठकर उनकी क्लास लगा रहे हैं। वहीं कहा जा रहा है कि ये वीडियो 3-4 दिन पुराना है। मुरारी झा ना केवल एसएचओ शिव कुमार की क्लास लगा रहे हैं बल्कि दबंग स्टाइल में उनसे स्टेशन डायरी भी मांग रहे हैं।
हालांकि, एसएचओ बीजेपी विधायक को कहते हैं कि स्टेशन डायरी मीडिया में दिखाने की चीज नहीं होती है फिर भी विधायक मुरारी झा नहीं मानते हैं और हड़काते हुए एसएचओ से दोबारा डायरी की मांग करते हैं। बता दें कि ये विधायक अपने क्षेत्र में दो लड़कों की पिटाई की घटना से काफी नाराज थे जिस कारण ये सीधे थाना पहुंच गए।
वहीं विधायक मुरारी झा के इस दबंगई वाले वीडियो को विपक्ष के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने ट्वीट कर ये वीडियो शेयर किया है। साथ ही इसके कैप्शन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल पूछते हुए लिखा कि क्या उन्हें बीजेपी विधायक का इस तरीके से पुलिस के काम में हस्तक्षेप करना पसंद है ?
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह हस्तक्षेप पसंद है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 2, 2022
भाजपा विधायक दबंगई से थानेदार की कुर्सी पर बैठकर मुख्यमंत्री के अधीन गृह विभाग के कारनामों, माफियाओं एवं अपराधियों से साँठगाँठ का हिस्सा व हिसाब लेने के लिए केस डायरी की माँग करने लगे।
बिहार में NDA का सरकार नहीं सर्कस चल रहा है। pic.twitter.com/de5KPhcsuM
साथ ही तेजस्वी प्रसाद ने लिखा है कि, बीजेपी विधायक दबंगई से थानेदार की कुर्सी पर बैठकर मुख्यमंत्री के अधीन गृह विभाग के कारनामों, माफियाओं एवं अपराधियों से सांठगांठ का हिस्सा और हिसाब लेने के लिए केस डायरी की मांग करने लगे। बिहार में NDA की सरकार नहीं सर्कस चल रहा है।
गौरतलब है कि मुरारी मोहन झा ने 2020 के विधानसभा चुनावों में आरजेडी के मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी को केवटी सीट पर मात देकर विजय हासिल की थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS