Video Viral: कुत्ते की हिम्मत के सामने नहीं टिक पाया तेंदुआ, वीडियो आत्मविश्वास से भरपूर

Video Viral: कुत्ते की हिम्मत के सामने नहीं टिक पाया तेंदुआ, वीडियो आत्मविश्वास से भरपूर
X
इस वीडियो को देखकर आप हैरान रह जाएंगे, वीडियो एक कुत्ते और एक तेंदुए से जुड़ा है। कुत्ता सड़क किनारे बैठा होता है कि अचानक तेंदुआ जंगल में से निकल कर बाहर आ जाता है और फिर जो होता है उसे देख आपकी सांसें बीच में ही अटक जाएंगी।

सोशल मीडिया (Social Media) पर जानवरों से जुड़े वीडियो अक्सर वायरल (Video Viral) होते रहते हैं। इन दिनों जो वीडियो वायरल हो रहा है वो अक्सर एक कुत्ते और तेंदुए (Dog & Leopard) से जुड़ा हुआ है। दरअसल इस वीडियो में कुत्ते के आत्मविश्वास और हिम्मत की मिसाल देखने को मिलेगी।

इस वीडियो को देखकर आप हैरान रह जाएंगे, वीडियो एक कुत्ते और एक तेंदुए से जुड़ा है। कुत्ता सड़क किनारे बैठा होता है कि अचानक तेंदुआ जंगल में से निकल कर बाहर आ जाता है और फिर जो होता है उसे देख आपकी सांसें बीच में ही अटक जाएंगी। तेंदुआ सड़क पर बैठे कुत्ते पर अचानक हमला करता है कि कुत्ता भी उसका डटकर सामना करता है और लगातार तेंदुए पर भौंकता रहता है। वहीं वीडियो में कुत्ते के जज्बे और हौसले के आगे तेंदुआ लाचार दिखने लगता है।

बिना डरे कुत्ता तेंदुए का आखिरी दम तक सामना करता है आखिरकार तेंदुए को हार माननी पड़ती है और वह वापस जंगल की ओर चला जाता है। ये वीडियो ट्विटर पर छत्तीसगढ़ के जिलाधिकारी अवनीश शरण ने शेयर किया है। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा कि हालात कितने भी मुश्किल हों, आत्मविश्वास बनाए रखिए। अभी तक इस वीडियो को 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं साथ ही हजारों लोग पसंद भी कर चुके हैं। लगातार इस वीडियो पर कमेंट आ रहे हैं।

Tags

Next Story