Video Viral: डोली और घोड़ी की जगह पतीले में बैठकर मंडप तक पहुंचे दूल्हा-दुल्हन, रिवाज नहीं बाढ़ बनी इसकी वजह

Video Viral: सोशल मीडिया पर शादी समारोह (wedding ceremony) के बाद का एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है। वायरल वीडियो केरल का बताया जा रहा है। बता दें कि केरल में इन दिनों भारी बारिश (Heavy Rain) हुई थी जिसकी वजह से यहां की सड़कों का पर भी पानी भार गया था। सड़कों पर पानी भारने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। सड़कों को पर पानी की वजह शादी करके अपनी घर लौट रहे एक दूल्हा और दुल्हन का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो देखकर आप दंग रह जाएंगे। वायरल वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
#WATCH | A bride and a groom in flood affected Alappuzha of Kerala were ferried to Panayannurkavu Devi Temple, Thalavady in a cooking vessel for their wedding. Bride Aishwarya, a resident of Ambalapuzha, & groom Akash, a resident of Thakazhi, are both health workers in Chengannur pic.twitter.com/pBFvLHilF4
— ANI (@ANI) October 18, 2021
शादी के बाद दूल्हन के घर ले जाने का वीडियो वायरल हो रहा है वीडियो में देखा जा रहा है कि वरमाला डालने के बाद दूल्हा और दुल्हन मंडप में जा रहे हैं। सास्तों पर पानी होने के कारण दो को एक पतीले कें अंदर बेठा कर मंडम में ले जाया जा रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रहा है। बता दें कि ये तस्वीर केरल के अल्लपुझा (एलेपी) की हैं जहां दो लोग भारी बारिश से प्रभावित आल्लपुझा जिले का अपर कुट्टनाड रीजन में शादी के बंधन में बंध गए।
राहुल और ऐश्वर्या की शादी पहले ही तय हुई थी और शादी का दिन और महूर्त भी पहले से ही तय था लेकिन उन्हें क्या पता था कि बारिश उनके इस शुभ काम में बाधा पहुंचाएगी। हालांकि दोनों ने हिम्मत नहीं हारी और इस विषम परिस्थिति में भी सोमवार को निश्चित समय और महूर्त पर शादी की। जिस मंदिर के अंदर बने मंड़प में शादी होनी थी उस मंदिर में कमर तक पानी था, दोनों के परिवार ने फैसला किया कि अगर शादी होगी तो इसी मंदिर में और तय मुहूर्त पर ही होगी, इसी वजह से मंदिर में खाना बनाने के लिये इस्तेमाल किए जाने वाले बड़े पतीले पर दोनों को बैठाकर मंदिर के अंदर मंडप तक पहुंचाया गया जहाँ दोनों की शादी तय मुहूर्त पर सम्प्पन हुई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS