Video Viral: शादी के दिन दुल्हन ने दूल्हे को दिया धक्का, उसके बाद जो हुआ देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी

Video Viral: शादी के दिन दुल्हन ने दूल्हे को दिया धक्का, उसके बाद जो हुआ देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी
X
दरअसल इस वायरल हो रहे वीडियो में एक दुल्हन अपने फोटोशूट के दौरान दूल्हे को स्विमिंग पूल में धकेलने की कोशिश करती है, लेकिन वो खुद भी पूल में गिर जाती है।

शादियों का सीजन (Wedding Season) है और शादी का समारोह बिना हंसी मजाक के अधूरा सा लगता है। शादी का दिन दुल्हन और दूल्हे के लिए बेहद ही खास दिन होता है इसलिए वो ज्यादा तनाव में रहते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि कुछ भी खराब नहीं होना चाहिए। लेकिन कुछ जोड़े ऐसे भी होते हैं जो अपने इस खास दिन को और ज्यादा स्पेशल बनाने के लिए कुछ न कुछ मजेदार चीजें करते रहते हैं। जैसे कि इस वायरल हो रहे जोड़े को ही देख लीजिए। इनकी शादी के दिन इनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर ये पल हमेशा के लिए यादगार बन गया।

दरअसल इस वायरल हो रहे वीडियो में एक दुल्हन अपने फोटोशूट के दौरान दूल्हे को स्विमिंग पूल में धकेलने की कोशिश करती है, लेकिन वो खुद भी पूल में गिर जाती है। शादी के बाद दूल्ह-दुल्हन जब फोटो खींचवा रहे होते हैं तो दुल्हन के मन में शरारत करने का ख्याल आता है, फिर वो दूल्हे को पूल में धक्का देती है लेकिन, उसकी ये शरारत कामयाब नहीं हो पाती और वो खुद भी दूल्हे के साथ पूल में गिर जाती है। वहीं इस वीडियो के बैकग्राउंड में उड़े दिल बेफ्रिके... गाना बज रहा है। इस दौरान दोनों को देखकर शादी में आए सभी मेहमान ये नजारा देखकर खूब हंसते हैं।

इंस्टाग्राम पर theadorable Weddings नाम के अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा, "ये वास्तविकता है, जब दो खूबसरत लोग एक-दूसरे के प्यार में पड़ते हैं।" वहीं अभी तक इस वीडियो को 30 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं जबकि लाखों लोग इस वीडियो को देख रहे हैं।

Tags

Next Story