Video Viral: भैंस को अपना शिकार बनाने आया था शेर, फिर जो हुआ देख यकीन नहीं होगा

साउथ अफ्रीका (South Africa) के क्रूगर नेशनल पार्क (Kruger National Park) से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देख कुछ देर के लिए आपकी सांसे रुक जाएंगी। इस वीडियो में कई सारे शेर एक भैंस को अपना शिकार बनाना चाह रहे हैं। लेकिन जब आप पूरा वीडियो देखेंगे तो आखिर में कुछ और ही होगा।
दरअसल इस वीडियो में शेर और भैंसे (Lion and Buffalo) की भिडंत देखने को मिलेगी। सबसे पहले तो इस वीडियो में एक भैंसे पर शेर ने हमला किया तो देखते ही देखते 3-4 शेर और आ गए उस भैंस को अपना शिकार बनाने। लेकिन वो सभी शेर नाकामयाब रहे और एक-एक करके सभी वापस चले गए। मगर एक शेर ऐसा भी था जो लगातार उस भैंस को खाना जाता है। वो अपनी पूरी कोशिश करता है उसे अपना शिकार बनाने का। भैंसा भी थक हार कर बैठ जाता है इतनी ही देर में जो होता है उस पर यकीन नहीं किया जा सकता।
बता दें कि शेर बिलकुल भी हार नहीं मानता है और भैंस का किसी भी हाल में अपना शिकार बनाना चाहता है। लेकिन फिर दो और भैंसे सामने से आती हैं उनमें से एक भैंस जब ये सब देखती है तो वह दौड़कर आती है और शेर को अपने सींगों के सहारे हवा में उछाल देती है। ऐसा वो एक नहीं बल्कि कई बार करती है। फिर क्या शेर वहां से भागने लगता है।
"If you want to keep alive in the jungle, you must live as the jungle does."
— Surender Mehra IFS (@surenmehra) January 18, 2022
~John Wyndham#SurvivalOfFittest @ipskabra @susantananda3
Credits: In Video pic.twitter.com/b3zpLeP9hq
इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुरेंद्र मेहरा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा कि जंगल में अगर जिंदा रहना है तो जंगली बनना पड़ेगा। इस वीडियो को कई लोग शेयर भी कर चुके हैं साथ ही लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS