Video Viral: भैंस ने झाड़ियों में छिपी शेरनी की निकाली अकड़, देखें वायरल वीडियो

Video Viral: भैंस ने झाड़ियों में छिपी शेरनी की निकाली अकड़, देखें वायरल वीडियो
X
Video Viral: सोशल मीडिया पर जंगली जानवरों के वीडियो तो आपने खूब वायरल होते हुए देखे होंगे। लेकिन इन दिनो एक भैंस और शेरनी का वीडियो वायरल हो रहा है।

Video Viral: सोशल मीडिया पर जंगली जानवरों के वीडियो तो आपने खूब वायरल होते हुए देखे होंगे। लेकिन इन दिनो एक भैंस और शेरनी का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि भैंसों का एक झूंड जंगल में घूम रहा था। वहीं पर झाड़ियों में एक शेरनी शिकार की तलाश में बैठी होती है। लेकिन भैंस ने शेरनी की सारी अकड़ निकाल दी। भैंस ने शेरनी को जमकर मार लगाई। शेरनी को लगी जबरदस्त मार का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग वीडियो देखकर भैंस की तारीफ कर रहे हैं।

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक शेरनी झाड़ी में छिपी है। वो वहां से भैंसों के झुंड को देख रही है और लगभग उन पर हमला करने की फिराक में है। तभी उसे एक भैंस देख लेती है। शेरनी को देखते ही भैंस का दिमाग खराब हो जाता है और सीधे उसके पास पहुंच जाती है। फिर क्या था भैंस सीधे शेरनी के पास पहुंच जाती है और वो उसे जमकर मारी लगाती है। भैंस न सिर्फ शेरनी पर मार पेलती है बल्कि उसे सींगों से उठाकर हवा में उछालकर फैंक देती है। इस हमले के बाद शेरनी लंगड़ी हो जाती है।

वायरल हो रहे वीडियो को ट्विटर पर Life and nature नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वायरल हो रहे वीडियो पर अब तक 1.5K views मिल चुके हैं। लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे है। एक यूजर ने कमेंट्स किया है कि भैंस क्या शेरनी से कम है। वहीं एक यूजर ने कमेंट किया है कि भैंस ने शेरनी की सारी अकड़ निकाल दी।

Tags

Next Story