video viral: साइकिल सवार का हुआ गुस्सैल सांड से सामना, रूह कंपा देने वाला वीडियो

जानवरों से जुड़े वीडियो काफी वायरल (Animals Video Viral) होते रहते हैं। सोशल मीडिया (Social Media) के सभी प्लेटफॉर्म पर जानवरों से जुड़े वीडियो ट्रेंड करते हैं। कुछ वीडियो काफी मजेदार होते हैं तो कुछ काफी खतरनाक भी होते हैं। इसका एक उदाहरण है हमारा वायरल हो रहा वीडियो। जिसे देख हर कोई सहम गया है। दरअसल ये वीडियो एक सांड और साइकिल सवार का है।
अधिकतर लोग सांड के सामने जाने में डरते हैं, सांड के गुस्से के सामने अच्छे-अच्छे कांपते हैं। वायरल हो रहे वीडियो में भी सांड का गुस्सा देखने को मिला। बता दें कि पिछले दिनों अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक साइकिल रेस आयोजित की गई। जहां कुछ साइकिल सवार इस रेस में भाग लेते हैं। लेकिन इस रेस के दौरान एक सांड अचानक बीच में आ जाता है। सांड उस समय काफी गुस्से में होता है, वो साइकिलिस्ट के सामने आ जाता है और फिर उस पर हमला कर देता है।
February 12th; Central #california ; mountain bike race added a challenge when a bull got lose and attacked 4 riders. #nature #Darwin pic.twitter.com/Wnkz6qszzs
— Tim (@Krommsan) February 21, 2022
29 सेकेंड के इस वीडियो में रॉक कोब्लर नाम के साइकिलिस्ट पर सांड ने अटैक किया था। सांड का हमला इतना खतरनाक था कि कुछ समय के लिए तो हर किसी की सांसें अटक गई थीं। सांड ने अपने सींगो से साइकिलिस्ट पर एक नहीं बल्कि कई बार हमला किया।
साइकिलिस्ट पर सांड इतना खतरनाक हमला करता है जिसे देख आपकी रूह कांप जाएगी। इससे पहले भी वो तीन साइकिलिस्ट पर अटैक कर चुका था। ये वीडियो ट्विटर पर टिम नाम के यूजर ने शेयर किया है। वहीं ये वीडियो 12 फरवरी का है। लगातार इस वीडियो को लोग देखे जा रहें हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS