Video Viral: सड़क पर मौत बनकर दौड़ रहा था सांड, अचानक पलटने लगा गाड़ी और फिर...

Video Viral: सड़क पर मौत बनकर दौड़ रहा था सांड, अचानक पलटने लगा गाड़ी और फिर...
X
Video Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक सांड का वीडियो तेजी से वायरल रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है कि एक सांड गुस्से में भागता हुआ दिख रहा है।

Video Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक सांड का वीडियो तेजी से वायरल रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है कि एक सांड गुस्से में भागता हुआ दिख रहा है। सांड इस तरह सड़क पर भाग रहा है कि मानों इस समय उसके आगे कोई भी आ जाए तो उसे मार ही डालेगा। सांड सड़क पर भागता हुआ गाड़ियों के पास रूक जाता है। वह कुछ देर रूकने के बाद एक गाड़ी को टक्कर मारने लगता है। वीडियो में दिख रहा है कि सांड गाड़ी को पलटने की कोशिश कर रहा है। गाड़ी तो सांड नहीं पलट पाता है लेकिन सांड के टक्कर मारने से गाड़ी में काफी नुकसान हो जाता है।

सांड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग सांड के गुस्से को देखकर हैरान हैं। वीडियो में दिखता है कि सांड को जब गुस्सा आता है तो क्या होता है। वो सड़क पर बेतहाशा दौड़ने लगता है। सड़क किनारे खड़ी गाड़ी के पास रुक जाता है। वो लगातार गाड़ी को सींग से उठाकर पलटने की कोशिश करता है। कई बार गाड़ी को हवा में उठा लेता है। गुस्सैल सांड का ये वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है।

वायरल वीडियो को इंस्टागाम पर vipcars_06 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। अब तक इस वीडियो पर 198,920 views मिल चुके हैं। लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कई लोगों ने वीडियो पर मजेदार कमेंट किए हैं।

Tags

Next Story