डूबती कार के ऊपर खड़े होकर महिला लेने लगी सेल्फी, Video वायरल होते ही आए ऐसे रियेक्शन

लोग सोशल मीडिया (Social Media) के लिए इतने दिवाने हैं कि इसके लिए वो कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर अजीबोगरीब वीडियो (Video On social Media) देखने को मिल जाते हैं। कभी-कभी तो इस तरह के वीडियो भी होते हैं जो सिर्फ पागलपन लगते हैं। इसी पागलपन का एक उदाहरण कनाडा (Canada) में मिला। दरअसल कनाडा की एक महिला सोशल मीडिया पर काफी वायरल (Video Viral on Social Media) हो रही है। और उसके वायरल होने की वजह सिर्फ उसका पागलपन है, सेल्फी लेने का पागलपन। जी हां ये खबर सच है, बता दें कि कनाडा में एक महिला को सेल्फी लेने का इतना क्रेज है कि वो अपनी जान की परवाह किए बगैर सेल्फी लेने लगी। वो भी डूबती हुई कार के ऊपर खड़े होकर।
डूबती कार पर महिला का स्टंट
रातों रात ये महिला पूरी दुनिया में छा गई। इन दिनों कनाडा में ठंड का मौसम है और वहां इन दिनों चारों तरफ सिर्फ और सिर्फ बर्फ जमती है। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा की मानोटिक में एक महिला अपने कार में खड़े होकर सेल्फी ले रही थी वो भी तब जब उसकी कार बर्फीली नदी में डूबती जा रही थी। ये घटना रविवार शाम की है, उस दौरान ये महिला कार में अकेली थी, फिर कुछ लोगों ने उसे देखा और उसकी मदद को कश्ती लेकर आई और उसे उस पानी में से निकाला गया। लेकिन इस दौरान इस महिला के चेहरे पर बिलकुल भी डर नहीं था। वो तो बस सेल्फी लेने के लिए उत्साहित हो रही थी। वहीं महिला पर आरोप लगाया गया है कि वो कार के साथ खतरनाक स्टंट कर रही थी।
#ottnews pic.twitter.com/Y1FmrpUX5m
— 580 CFRA (@CFRAOttawa) January 17, 2022
इस दौरान एक ट्विटर यूजर ने महिला को डूबती हुई कार के ऊपर सेल्फी लेते हुए तस्वीर शेयर की। साथ ही उसने कैप्शन में लिखा कि उसने एक सेल्फी के साथ उस पल को कैद कर लिया। वहीं कुछ लोग उस महिला को फटकार भी लगाई है। इन लोगों का कहना है कि महिला बिना सोचे समझे इस तरह की हरकत कर रही हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS