Video Viral: बिल्ली को मुर्गे पर हमला करना पड़ा गया भारी, ऐसा सिखाया सबक वीडियो देखकर नहीं रुकेगी हंसी

Video Viral: बिल्ली को मुर्गे पर हमला करना पड़ा गया भारी, ऐसा सिखाया सबक वीडियो देखकर नहीं रुकेगी हंसी
X
Video Viral: सोशल मीडिया (Social Media) में पर तरह-तरह के वीडियो वायरल (Video Viral) होते रहते हैं। कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें आप स्क्रीन पर आने के बाद अपनी हंसी नहीं रोक पाते। जिन्हें देखकर हंसी रोकना (Funny video viral) मुश्किल हो जाता है और हैरानी भी होती है।

Video Viral: सोशल मीडिया (Social Media) में पर तरह-तरह के वीडियो वायरल (Video Viral) होते रहते हैं। कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें आप स्क्रीन पर आने के बाद अपनी हंसी नहीं रोक पाते। जिन्हें देखकर हंसी रोकना (Funny video viral) मुश्किल हो जाता है और हैरानी भी होती है। इस समय बिल्ली और मुर्गी (Chicken) की लड़ाई का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जैस की आप वीडियो में देख सकते हैं कि खुले मैदान में कुछ मुर्गियां यहां वहां घूमती नज आ रही हैं, वहीं पास में ही एक बिल्ली भी बैठी दिख रही है। लेकिन बिल्ली की इरादे नेक नहीं लग रहे हैं। वहां वहां घूम रहे मुर्गी का शिकार करने की कोशिश में है।

चंद सेकंड के वीडियो में देखा जा रहा है कि अचानक बिल्ली एक मुर्गी पर झपट पड़ी और गर्दन मुंह में दबा ली। वीडियो में इसके बाद जो कुछ नजर आता है देखकर यकीन करना मुश्किल हो जाएगा। दरअसल जैसे ही बिल्ली ने मुर्गी पर हमला किया तुरंत पास में खड़ी अन्य मुर्गी ने उसपर धावा बोल दिया। बिल्ली ने मुर्गों की ऐकता को देखते हुए उनपर हमला करना उचित नहीं समझा। वो बार-बार हमला करती है जिससे बिल्ली को पीछे हटना पड़ गया। इसमें देख सकते हैं जैसे ही दोनों मुर्गियां जाने लगी बिल्ली ने तपाक से दूसरी मुर्गी को दबोच लिया। इसपर पहली मुर्गी ने हमला कर दिया और उसे पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। सोशल मीडिया पर यहा वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो को ट्विटर पर Funny Videos/Viral Videos नाम के हैंडल पर शेयर किया गया है। वायरल वीडियो पर अब तक 173.1K views मिल चुके हैं। वहीं 180 लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। वीडियो पर लोग जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया है कि गुर्गे बिल्ली से भी ज्यादा चालाक हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है कि मुर्गे बहुत की साहसी हैं इसलिए बिल्ली को थक हारकर वापस जाना पड़ा।

Tags

Next Story