Video: सायरन की धुन पर चचा के बेहतरीन Dance मूव्स देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

Video: सायरन की धुन पर चचा के बेहतरीन Dance मूव्स देख नहीं रोक पाएंगे हंसी
X
दरअसल इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें एक चचा गली में पुलिस की गाड़ी का सायरन बजता (Old man dance on police siren people) है तो वो उस पर अचानक बीच सड़क पर नाचने लगते हैं। इन चचा की हिम्मत काबिले-ए-तारीफ है।

आजकल सोशल मीडिया (social media) का जमाना है। आए दिन सोशल मीडिया पर अतरंगी चीजें देखने को मिलती रहती हैं। इनमें कुछ अच्छी होती हैं तो कुछ ऐसी की जिन्हें देखकर आप अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। लेकिन कुछ तो ऐसी होती हैं जिन्हें देखकर आप सिर्फ अपना सिर पकड़ लेंगे। हाल ही में एक चचा का ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आप हंसते-हंसते लोट पोट हो जाएंगे। बोले तो फुल पैसा वसूल...

जब कभी भी गली मोहल्ले में पुलिस की गाड़ी निकलती है तो लोगों के दिमाग में पहला ख्याल यही होता है कि जरुर कुछ ना कुछ गड़बड़ हुई है। पुलिस की गाड़ी का सायरन सुन कर तो अच्छे-अच्छे तुर्म खां भी डर जाते हैं। लेकिन जो हम आपको बताने जा रहे हैं उसमें ऐसा बिलकुल नहीं है। दरअसल इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें एक चचा गली में पुलिस की गाड़ी का सायरन बजता (Old man dance on police siren people) है तो वो उस पर अचानक बीच सड़क पर नाचने लगते हैं। इन चचा की हिम्मत काबिले-ए-तारीफ है।

बता दें कि इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से ये चचा बीच सड़क पर पुलिस की गाड़ी को बीच में रोक कर उसके सायरन की धुन पर नाचने लगते हैं। जिसे देख आसपास के लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते। हालांकि, सायरन की आवाज से पुलिस भी चचा को हटा रही है लेकिन चचा है कि टस से मस नहीं होते और वो अपना डांस जारी रखते हैं।

वहीं चचा का डांस देखने के लिए वहां भीड़ जमा हो जाती है और फिर क्या लोग खूब ठहाके लगाने लगे। चचा के डांस वीडियो पर लोगों ने जमकर कमेंट्स भी किए।बता दें कि ये वीडियो कब और कहां का है इसके बारे में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं है लेकिन ये सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Tags

Next Story