Video Viral: बच्चों को पीठ पर लादे 'करिश्मा-आशीष' की शादी में पहुंचा भालू, स्टेज पर चढ़कर करने लगा ये हरकत

Video Viral: बच्चों को पीठ पर लादे करिश्मा-आशीष की शादी में पहुंचा भालू, स्टेज पर चढ़कर करने लगा ये हरकत
X
इस वीडियो में भालू मां अपनी पीठ पर अपने दोनों बच्चों को उठाए स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन के लिए रखी गई कुर्सियों के आस पास चल रही है।

जंगली जानवरों के वीडियो (Wild Animals Video) आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड (Trend On Social Media) करते हैं। वहीं खाने और आश्रय के लिए रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों की चहल कदमी बढ़ने की घटनाएं आम हो गईं हैं। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कांकेर (Kanker) जिले में ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला। जहां एक वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में एक मादा भालू अपने दो बच्चों के साथ नजर आई। ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में भालू मां अपनी पीठ पर अपने दोनों बच्चों को उठाए स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन के लिए रखी गई कुर्सियों के आस पास चल रही है। एक पल के लिए वह रुकती है और फिर चारों तरफ देखती है, कुछ सूंघती है। गनिमत रही की शादी समारोह खत्म हो चुका था और वहां कोई भी नहीं था जिस कारण किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।



ये वीडियो उस होटल के स्टाफ ने बनाई है। इस वीडियो में पीछे से साफ सुनाई दे रहा है कि मादा भालू अटैक तो नहीं करेगी। हालांकि, भालू बिना किसी को नुकसान पहुंचाए वहां से चली जाती है। वहीं ये वीडियो आईएफएस अधिकारी परवीन कसवान ने ट्विटर पर शेयर किया है साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि वो (भालू और शावक) होटल के इंतजामों से खुश नहीं हैं। अभी तक इस वीडियो को कई लोग देख चुके हैं साथ ही इस पर जमकर कमेंट भी आ रहे हैं।

Tags

Next Story