Video Viral: इस बच्ची की आवाज के मुरीद हुए IAS अधिकारी, वायरल हो रहा वीडियो

Video Viral: इस बच्ची की आवाज के मुरीद हुए IAS अधिकारी, वायरल हो रहा वीडियो
X
एक बार फिर छत्तीसगढ़ की ही एक 8 साल की बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडिय ट्विटर पर IAS अधिकारी अवनीश शरण ने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि क्या आवाज है।

सोशल मीडिया (Social Media) कब कौन वायरल हो जाए कुछ कह नहीं सकते। कई लोग तो अपने गाने से ही लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाते हैं। 'कच्चा बादाम' फेम पश्चिम बंगाल (West Bangal) के भुबन बड्याकर (Bhuban Badyakar) इसी का बड़ा उदाहरण हैं। भुबन सड़कों पर मूंगफली बेचकर अपने परिवार को पालते थे उन्हें कहां पता था कि एक दिन जिस गाने को गा-गाकर वो सड़कों पर मूंगफली बेचते हैं वो गाना सबकी जुबान पर होगा। देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लोग उनके गाने पर थिरकते और रील्स बनाते नजर आएंगे।

भुबन ही नहीं बल्कि कई ऐसे लोग हैं जो रातों रात सोशल मीडिया पर वायरल हुए। इन्हीं में से एक और है जो छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से ताल्लुक रखते हैं। दरअसल सहदेव दिरदो 'बचपन का प्यार' गाने के लिए रातों रात इंटरनेट सेंसेशन बन गयए थे। 10 साल के सहदेव के गाने पर लोग आज भी थिरकते हैं, लोगों के दिल दिमाग पर आज भी ये गाना छाया रहता है। इसके बाद उन्हें बॉलीवुड के जाने माने रैपर बादशाह के साथ गाने का मौका मिला।

एक बार फिर छत्तीसगढ़ की ही एक 8 साल की बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडिय ट्विटर पर IAS अधिकारी अवनीश शरण ने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि क्या आवाज है। इस बच्ची के वीडियो को 125K लोग देख चुके हैं जबकि 7 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

वायरल हो रहे इस वीडियो में जो बच्ची गाना गा रही है उसका नाम मुरी मुरामी है। वो अल्का यागनिक और कुमार सानू द्वारा गाए गए सलमान खान और रानी मुखर्जी अभिनीत फिल्म का 'गाना कहीं प्यार ना हो जाए' गाना गा रही है। मुरी दंतेवाडा जिले के सरकारी स्कूल में पढ़ती है। मुरी बेहद सुरीली आवाज में इस गाने को गा रही है इस दौरान उसने स्कूल ड्रेस पहनी है।

वहीं ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस दौरान ट्विटर पर लोग कह रहे हैं कि ये एक दिन बहुत बड़ी स्टार गायिका बनेगी। तो वहीं कुछ यूजर ने लिखा कि ये अगली लता मंगेशकर है।

Tags

Next Story