Video Viral: शख्स झरने पर दिखा रहा था स्टंट, थोड़ी सी चूक और हो सकती थी मौत

Video Viral: शख्स झरने पर दिखा रहा था स्टंट, थोड़ी सी चूक और हो सकती थी मौत
X
दरअसल वायरल हो रहा वीडियो चीन (China) के सुसोंग काउंटी के जिउजिंगगो में एक पर्यटन स्थल का बताया जा रहा है। इसमें एक फिसलन भरा झरना है जिस पर एक शख्स ने बेवकूफाना हरकत करके जोखिम भरा कदम उठाया और अचानक से पैर फिसलने से वो नीचे गिर गया।

इन दिनों युवाओं के सिर स्टंट (Stunt) का खुमार चढ़कर बोल रहा है। इसलिए युवाओं को ये रोमांच से भरपूर लगते हैं, कई हैरतअंगेज कारनाम करते देखे जा रहे हैं, आए दिन खतरनाक जोखिम उठाना इन्हें आसान लगता है। ज्यादातर मामलों में स्टंट के दौरान कई लोगों को मुंह की खानी पड़ती है जिसका परिणाम भयावह होता है।

इन दिनों इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर सामने आया है, इसमें एक सनकी शख्स बेवकूफी भरा कदम उठाने के कारण ऊंची पहाड़ी से गिर जाता है और फिर उसके साथ कुछ ऐसा होता है जिसे देखकर हर किसी की रूह कांप जाएगी। ये वीडियो इंटरनेट पर जिसने भी देखा वो दंग रह गया, क्योंकि अगर थोड़ी सी भी चूक होती तो जान भी जा सकती थी। फिलहाल शख्स ठीक है और ज्यादा चोटें नहीं आई है।

दरअसल वायरल हो रहा वीडियो चीन (China) के सुसोंग काउंटी के जिउजिंगगो में एक पर्यटन स्थल का बताया जा रहा है। इसमें एक फिसलन भरा झरना है जिस पर एक शख्स ने बेवकूफाना हरकत करके जोखिम भरा कदम उठाया और अचानक से पैर फिसलने से वो नीचे गिर गया, शख्स की किस्मत अच्छी रही वरना तो उसकी जान भी जा सकती थी।

पानी का बहाव इतना तेज था और चट्टाने फिसलन भरी होने के कारण इस शख्स की जान भी जा सकती थी। फिलहाल शख्स सही सलामत है और उसे हल्की चोटें आई हैं वहीं ये वीडियो South China Morning Post ने ट्विटर पर शेयर किया है। अभी तक इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं, साथ ही इसे कई लाइक्स भी मिले हैं।

Tags

Next Story