Video Viral: बच्चे का पीछा करते हुए घर में घुसा सांप, फिर जो हुआ यकीन कर पाना मुश्किल

सांपों से जुड़ी कई वीडियो (Snake video) आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड (trend On Social Media) करती रहती हैं। ये वीडियो काफी अजीबो गरीब होते हैं जिन्हें देखना हर किसी को पसंद नहीं होता, तो वहीं कुछ लोग सांपों को पालते हैं और उनसे जुड़े वीडियो शेयर भी करते हैं। वहीं इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कोबरा सांप (Kobra Snake) कुछ ऐसा करता है जिसे देख शायद ही यकीन कर पाएंगे। ये वीडियो आपको हैरान कर देगा। क्योंकि ये कोबरा सांप किसी और के नहीं बल्कि एक बच्चे के पीछे इस कदर पड़ा कि जिसे देख हर किसी की रूह कांप जाएगी।
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में एक बच्चा अपने दादा के साथ आंगन में खेलता दिख रहा है। कुछ सेकेंड बाद बूढ़े आदमी की नजर किंग कोबरा पर पड़ती है, इसके बाद तो मानों ऐसा लगता है कि वो सदमे में चला गया हो।
उसके बाद जल्द ही एक शख्स कमरे के अंदर से बाहर आता है और देखता है कि किंग कोबरा बच्चे की तरफ बढ़ रहा है, उसके बाद वो शख्स बिना कुछ सोचे जल्दी से बच्चे को उठाता है और बूढ़े आदमी से कुछ कहता है और कमरे की तरफ भागते हैं। फिर बूढ़ा आदमी जल्दी से दरवाजा बंद करता है, वहीं दूसरी तरफ सांप इतनी तेजी से उनके पीछे भागता है लेकिन वो दरवाजा बंद होने के कारण अंदर नहीं जा पाता और फिर काफी कोशिश करने के बाद वापस चला जाता है। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो जाती है।
वहींं ये वीडियो यूट्यूब पर वायरल होग नाम के चैनल ने शेयर की है। अभीतक इस वीडियो को 86 हजार लोग देख चुके हैं, तो कई लोग वीडियो को लाइक्स भी कर चुके हैं। साथ ही कई लोग इस वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS