Video Viral: जंगल में शख्स बजा रहा था बैंजो, म्यूजिक सुनकर लोमड़ी हुई मंत्रमुग्ध

Video Viral: जंगल में शख्स बजा रहा था बैंजो, म्यूजिक सुनकर लोमड़ी हुई मंत्रमुग्ध
X
दरअसल ये वीडियो अमेरिका का है, जहां एक शख्स जंगल में बैंजो बजाता है, उसका म्यूजिक सुनकर जंगल में से निकलकर लोमड़ी आती है और शख्स के सामने बैठकर संगीत सुनती है।

संगीत (Music) एक ऐसी थैरेपी है जिसके आगोश में आकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता है। कहते हैं कि अच्छा संगीत इसांन के साथ-साथ जानवरों को भी लुभाता है। संगीत से जुड़ा एक वीडियो (Video) इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में संगीत का जादू देखने को मिलेगा, वीडियो में देखेंगे कि एक शख्स संगीत बजाकर जंगल के जानवरों को अपनी ओर आकर्षित करता है।

दरअसल ये वीडियो अमेरिका का है, जहां एक शख्स जंगल में बैंजो बजाता है, उसका म्यूजिक सुनकर जंगल में से निकलकर लोमड़ी आती है और शख्स के सामने बैठकर संगीत सुनती है। इस शख्स ने अपने संगीत के जादू से इस लोमड़ी को पूरी तरह वश में कर लिया है। ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

वीडियो में देखेंगे कि एक शख्स बैंजो बजाता है तभी एक लोमड़ी जंगल से निकलकर उसके पास बैठ जाती है। लोमड़ी बैंजो की धुन पर इस कदर खो जाती है कि वो काफी देर तक उसी अवस्था में बैठी रहती है। ये वीडियो इंस्टाग्राम पर एंडी थॉर्न नाम के शख्स ने शेयर किया वहीं ये वीडियो कोलोराडो की पहाड़ियों का है।

अभी तक इस वीडियो ने कई लाइक्स बटोरे हैं। वहीं कई लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। 55 सेकेंड के इस वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

Tags

Next Story