Video viral: ईगल के जोड़े का हवा में मनमोहक डांस, वीडियो देख ऐसा था लोगों का रियेक्शन

Video viral: ईगल के जोड़े का हवा में मनमोहक डांस, वीडियो देख ऐसा था लोगों का रियेक्शन
X
हालांकि, कुदरत के सुंदर नजारें अगर किसी को देखने को मिल जाए तो क्या ही कहना, दिल को सुकून देने वाले वीडियो बहुत कम ही सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं।

इंटरनेट की दुनिया में प्रकृति की खूबसूरती (Natural Beauty) के कई नजारें वायरल होते रहते हैं। इस भाग दौड़ वाली जिंदगी में चैन से बैठकर प्रकृति की खूबसूरती को निहारने का समय किसी के पास नहीं है। हर कोई अपनी जिंदगी में व्यस्त है, लेकिन अगर आप भी इन्हीं व्यस्त लोगों में से है तो परेशान ना होइए। हम आपको वायरल हो रहे वीडियो (Video Viral) के जरिए प्रकृति की खूबसूरती से रूबरू कराएंगे।

हालांकि, कुदरत के सुंदर नजारें अगर किसी को देखने को मिल जाए तो क्या ही कहना, दिल को सुकून देने वाले वीडियो बहुत कम ही सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। दरअसल इन दिनों जो वीडियो वायरल हो रहा है वो चील के जोड़े का है। जो आसमान में ऊंची उड़ान भरते है और अपने शिकार की तलाश करते हैं। लेकिन इस बार वो शिकार नहीं बल्कि कुछ अनोखा कर रहे हैं जो शायद ही आपने अपनी जिंदगी में देखा होगा। इस वीडियो में एक चील का जोड़ा जमीन से थोड़ा ऊपर उड़ान भरता है। और आसमान की ऊंचाई पर पहुंचते ही चील का जोड़ा एक-दूसरे के करीब आकर और पंजों को जकड़कर मनमोहक डांस करते हैं। ये वीडियो आपका दिन बना देगा।

इस वीडियो को ट्विटर पर आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने शेयर किया है। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि कोर्टशिप इन द एयर। लोगों को ये वीडियो बेहद पसंद आ रहा है साथ ही लोग इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अभी तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं।

Tags

Next Story