Video Viral: कुत्ते को तकलीफ दे रहा था शख्स, गुस्साई गाय ने ऐसे सिखाया सबक

सोशल मीडिया (Social Media) पर कब कौन और क्या वायरल हो जाए किसी को पता नहीं होता ? ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल (Video Viral On Social media) हो रहा है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। कहते हैं अगर आप किसी के साथ कुछ गलत करते हैं तो आपको भी उसकी सजा भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए। क्योंकि जैसी करनी वैसी भरनी। यानी की जैसा करेंगे वैसा भरेंगे।
दरअसल वायरल हो रहे इस 15 सेकेंड के वीडियो में एक शख्स बेवजह एक कुत्ते को परेशान कर रहा है। शख्स कुत्ते के दोनों कान पकड़कर ऊपर की तरफ खींच रहा है, इस कारण कुत्ते को काफी तकलीफ हो रही है।
दर्द के कारण कुत्ते की हालात बुरी हो रही है वो कराहता है और साथ ही भौंक भी रहा है। वहीं पास में ही खड़ी गाय को कुत्ते की तकलीफ देखी नहीं जाती और वो अचानक उस शख्स से कुत्ते को छुड़वा कर उसे सबक सिखा देती है। इससे पहले की वो आदमी कुछ कर पाता गाय ने उस पर हमला करके उसे जमीन में लेटा दिया। गाय अपने सींघों से शख्स पर हमला करती है। वहीं कुत्ता शख्स के चंगुल से छूट जाता है।
Karma 🙏🙏 pic.twitter.com/AzduZTqXH6
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) October 31, 2021
ये वीडियो ट्विटर पर आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है। अभी तक इस वीडियो को कई लाखों लोग देख चुके हैं। साथ ही लोग इस पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। साथ ही आईएफएस अधिकारी ने कैप्शन में लिखा है कि कर्मा और हाथ जोड़ने वाली दो इमोजी भी लगाई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS