Video Viral: आसमान में उठे भयंकर बवंडर में गायब हुआ ट्रक, वीडियो देख कांप जाएगी रूह

Video Viral: आसमान में उठे भयंकर बवंडर में गायब हुआ ट्रक, वीडियो देख कांप जाएगी रूह
X
इस तबाही वाले वीडियो में दिल दहला देने वाला बवंडर देखने को मिलेगा, इसी बवंडर को चक्रवात कहते हैं।

कुदरत (Nature) के अलग-अलग नजारे देखने को मिलते हैं, इन अजब-गजब नजारों में कभी भयंकर बारिश होती है तो कभी सूरज की तपती गर्मी। यही नहीं कभी-कभी तो सुनामी और हवा के बवंडर (Tornado) सब कुछ तबाह कर देते हैं। हैरान करने वाले ये नजारे काफी खतरनाक और दिल को दहलाने वाले होते हैं। वहीं इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल हो रहा है। इस तबाही वाले वीडियो में दिल दहला देने वाला बवंडर देखने को मिलेगा, इसी बवंडर को चक्रवात कहते हैं।

सोशल मीडिया पर इस तरह के चक्रवात से जुड़े वीडियो देखने को मिल जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो है जिसे देख आपकी रूह कांप जाएगी। दरअसल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कितना भयंकर बवंडर उठा हुआ है। जो अपने साथ सभी चीजों को उड़ा ले गया है। इस तूफान में इंसान के साथ बड़ी-बड़ी गाड़ियां भी तबाह हो गई हैं। इस दौरान एक कार तो पूरी तरह से पलट गई।

वहीं एक शख्स दूर अपनी कार में बैठकर इस पूरी तबाही का मंजर अपने फोन में कैद कर रहा है। इस दौरान ये बवंडर एक ट्रक को भी अपनी और बहाकर ले गई। सोशल मीडिया पर इस बवंडर से जुड़ा ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। ऐसा भयंकर बवंडर आपने पहले कभी नहीं देखा होगा।

इस वीडियो को @brianemfinger नाम के यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है। साथ ही कैप्शन में लिखा है कि, हे! भगवान... मेरे वीडियो के माध्यम से, ये कहानी है एक बवंडर और लाल ट्रक की... मुझे विश्वास नहीं हो पा रहा है कि ट्रक हवा में चला गया। वहीं अभी तक इस वीडियो को 6 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, साथ ही लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

Tags

Next Story