Video Viral: तालाब के किनारे पानी पी रहा था हिरणों का झुंड, तभी तेंदुए ने कर दिया हमला, देखें वीडियो

Video Viral: तालाब के किनारे पानी पी रहा था हिरणों का झुंड, तभी तेंदुए ने कर दिया हमला, देखें वीडियो
X
Video Viral: सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक वीडियो वायरल (Video viral) हो रहा है। वायरल वीडियो घने जंगलों (Forest) का है। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि जंगलों का जीवन कितना कठीन है।

Video Viral: सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक वीडियो वायरल (Video viral) हो रहा है। वायरल वीडियो घने जंगलों (Forest) का है। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि जंगलों का जीवन कितना कठीन है। हर जीव अपनी सुरक्षा (Protection) के लिए हर वक्त चिंतित रहता है। किसी को शिकार की चिंता रहती है, तो किसी को अपनी जान की। जिंदगी का हर पल मौत (Death) से घिरा रहता है। वीडियो में देखा जा रहा है कि हिरण का एक झुंड तालाब में पानी पी रहा होता है। उसी समय तेंदुआ उन पर हमला कर देता है। तेंदुए हमला करके एक हिरण का शिकार कर लेता है। शोसल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडिया में साफ देखा जा रहा है कि तेंदुआ हिरण के झुंड पर हमला कर देती है। तेंदुआ का हमला होते हैं हिरण इधर-उधर भागने लगते हैं। दरअसल, जैसे ही तेंदुआ के आने की आहट हुई हिरणों ने उन्हें देख लिया और तेजी से भागने लगे। लेकिन तेंदुआ भी इतना शातिर था कि उसने एक भागते हुए हिरण के ऊपर छलांग लगा दी और उसे पकड़कर जमीन पर गिरा लिया। हिरण ने काफी कोशिश की कि वह किसी भी तरह से तेंदुआ की पकड़ से निकलकर भाग जाए लेकिन तेंदुआ ने हिरण की गर्दन पकड़ ली और उसे खींचकर ले गया।

वायरल वीडियो को @iftirass नाम के एक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। वायरल वीडियो पर अब तक 899 views मिल चुके हैं। इसके साथ ही अब तक इस वीडियो को 15 लाइक्स और दो रिट्वीट भी मिल चुके हैं। वहीं लोग इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

Tags

Next Story