Video Viral: आपस में झगड़ते हुए हिरणों के सींग उलझे, मौके का फायदा उठाने पहुंचा तेंदुआ

Video Viral: आपस में झगड़ते हुए हिरणों के सींग उलझे, मौके का फायदा उठाने पहुंचा तेंदुआ
X
दो हिरण जंगल में एक दूसरे से बुरी तरह से भिड़ जाते हैं। दोनों की लड़ाई इस कदर बढ़ जाती है कि दोनों के सींग भी आपस में उलझ जाते हैं।

हम सबने स्कूल के समय कई कहानियां पढ़ी और सुनी है। उनमें से एक थी दो बंदरों की लड़ाई (Monkey Fight), उस कहानी में दो बंदर रोटियों के लिए आपस में लड़ते हैं, इसी बीच बिल्ली आती है और उन दो बंदरों की लड़ाई का फायदा उठाती है और सारी रोटियां खुद चट कर जाती है। यानी की दो लोगों के बीच लड़ाई में अक्सर तीसरा फायदा उठाता है। वहीं जंगली जानवरों से जुड़े कई तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video Viral On Social Media) होते रहते हैं। इसी से जुड़ा एक वीडियो इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचा रहा है। दरअसल दो हिरण आपस में लड़ते हैं लेकिन इन दोनों की लड़ाई में फायदा तेंदुए को होता है। क्योंकि उसकी नजर हिरण का शिकार करने पर होती है।

वायरल वीडियो (Video Viral) में देखा जा सकता है कि कैसे दो हिरण जंगल में एक दूसरे से बुरी तरह से भिड़ जाते हैं। दोनों की लड़ाई इस कदर बढ़ जाती है कि दोनों के सींग भी आपस में उलझ जाते हैं। दोनों हिरण को लड़ते देख तेंदुआ मौके का फायदा उठाने के लिए तुरंत वहां पहुंच जाता है। इस लड़ाई के बीच वो उनके आस-पास ही मंडरा रहा होता है। मौके की तलाश में तेंदुआ दोनों के पीछे-पीछे जाता है।

बता दें कि ये वीडियो ट्विटर पर आईपीएस अधिकारी दिपांशु काबरा ने शेयर किया है। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि आपसी लड़ाई में दोनों हिरणों के सींग उलझ गए, मौके का फायदा उठाकर तेंदुआ उनपर हमला करने पहुंचा। दुनिया भी कुछ ऐसी ही है, आपसी लड़ाई में फायदा कोई और ही उठा ले जाता है। इस वीडियो को अभी तक कई लोग देख चुके हैं साथ ही कई लोग इस वीडियो को पंसद भी कर रहे हैं।

Tags

Next Story