Video Viral: पहले मगरमच्छ से बची जिंदगी तो सामने आ गया क्रूर जानवर, ऐसे धोखा देती है किस्मत

कहते हैं कब किसकी किस्मत धोखा दे दे किसी को पता नहीं है। इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही है। सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो काफी वायरल (Video Viral) हो रहा है जिसमें एक हिरण (Deer) का बच्चा कैसे पहले मगरमच्छ (crocodile) से बचता है और फिर जब वो अपनी जान बचा लेता है तो अचानक उस पर किसी क्रूर जानवर की नजर पड़ती है लेकिन हिरण इससे अनजान है।
दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में हिरण का बच्चा किसी तरह मगरमच्छ का शिकार होते-होते बचता है लेकिन अगले ही पल वो तेंदुए का शिकार बन जाता है। इस वीडियो को देखकर आपको बहुत दुख और पछतावा होगा। जंगल में कई सारे शिकारी जानवर अपने शिकार के लिए घात लगाए बैठे होते हैं, इसी दौरान अधिकतर इन शिकारियों के जाल में छोटा जानवर फंसता है।
वीडियो में आप देखेंगे कि एक हिरण का बच्चा पानी में अपने आप को किसी तरह मगरमच्छ से अपने आप को बचाता है। मगरमच्छ उसे अपना शिकार बनाने के लिए पानी के अंदर खींचने की पूरी कोशिश करता है लेकिन हिरण उसकी कोशिश को नाकाम करते हुए उससे बच जाता है। लेकिन हिरण की कुछ पल की खुशी लंबे समय तक नहीं टिक पाती क्योंकि मगरमच्छ से खुद को बचाने वाला बेखबर हिरण का बाहर एक तेंदुआ इंतजार कर रहा था। तेंदुआ उस हिरण के बच्चे को अपना शिकार बना लेता है।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर wildmaofficial नाम के पेज ने शेयर किया है। इस वीडियो को कई लोग पंसद कर रहे हैं साथ ही लोगों ने इस पर कमेंट करना भी शुरु कर दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS