Video Viral: आपस में मस्ती कर रहे थे हिरण तब ही आ गया शेर, वीडियो देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Video Viral: आपस में मस्ती कर रहे थे हिरण तब ही आ गया शेर, वीडियो देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे
X
Video Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो जंगल का है। जंगल में दो हिरण आपस में लड़ते रहते हैं तब ही वहां अचानक शेर पहुंच जाता है।

Video Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो जंगल का है। जंगल में दो हिरण आपस में लड़ते रहते हैं। तब ही वहां अचानक शेर पहुंच जाता है। दोनों हिरण आपस में लड़ते हुए इतने मस्त हो जाते हैं कि उन्हें ये भी पता नहीं होता कि उनकी तरफ शेर आ रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि शेर जब हिरण पर हमला करता है तो उसे देखकर कोई भी परेशान हो जाएगा। जंगल में कुछ हिरण खेल रहे हैं और धमा चौकड़ी मचा रहे हैं। दो हिरण जहां आपस में सींग लड़ाते हुए खेल रहे हैं वहीं दो हिरण उन्हें उधम मचाते हुए देख रहे हैं।

तभी हिरणों की नजर दूर से दौड़कर आते हुए शेर पर पड़ती है और वो वहां से भाग जाते हैं। पर एक दूसरे के साथ मस्ती करने में बिजी दोनों हिरण शेर को देख नहीं पाते। जैसे ही शेर उनके एकदम नजदीक आता है तब उनकी नजर उसपर पड़ती है। ऐसे में एक हिरण तो फुर्ती दिखाते हुए वहां से भाग जाता है। पर एक हिरण शेर के चंगुल से खुद को बचा नहीं पाता और उसका शिकार बन जाता है। शेर अपनी ताकत का इस्तेमाल करते हुए आखिरकार हिरण को दबा ही देता है।

वायरल हो रहे वीडियो को Life and nature @afaf66551 अकाउंट पर शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक 1.1K views मिल चुके हैं वहीं लोग इस वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं। एक युवक ने कमेंट किया है कि हिरण की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ।

Tags

Next Story