ठंड में कांपते हुए बुर्जुग बेच रहा था 10 रुपये की चिक्की, Video देख परिणीति चोपड़ा मदद के लिए आईं आगे

ठंड में कांपते हुए बुर्जुग बेच रहा था 10 रुपये की चिक्की, Video देख परिणीति चोपड़ा मदद के लिए आईं आगे
X
दरअसल दिल्ली के एक फूड ब्लॉगर thefoodiehat ने एक वीडियो शेयर किया। जिसमें एक चिक्की विक्रेता है, जो कि अब इंटरनेट की दुनिया में काफी वायरल हो चुका है।

मनोरंजन (Entertainment) के लिए इंटरनेट (Internet) की दुनिया बेहद शानदार है। आए दिन कई वीडियो (Video) इंटरनेट पर दिख जाएंगे, जो आपको भरपूर मनोरंजन करेंगे। सोशल मीडिया (Social Media) पर रातों रात कौन फेमस हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। कुछ अतरंगी से वीडियो होते हैं, जिन्हें देखकर आप खूब खिलखिलाते हैं तो कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जो आपको भावुक भी कर जाते हैं। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है।

दरअसल दिल्ली के एक फूड ब्लॉगर thefoodiehat ने एक वीडियो शेयर किया। जिसमें एक चिक्की विक्रेता है, जो कि अब इंटरनेट की दुनिया में काफी वायरल हो चुका है। दिल्ली ही नहीं बल्कि मुंबई में भी वो चिक्की बेचने वाला काफी फेमस हो गया है। हर कोई इस चिक्की बेचने वाले की मदद करना चाह रहा है, यहां तक कि बॉलीवुड डीवा परिणीति चोपड़ा भी उसकी मदद को आगे आईं है।

बता दें कि इस वीडियो में वो चिकी बेचने वाला और कोई नहीं बल्कि एक 85 साल के बुर्जुग हैं। जो हाथों में चिक्की और गजक की टोकरी लेकर घूम-घूम कर चिकी और गजक बेचते हैं। यहां तक की ये बुर्जुग दिल्ली के नेहरु प्लेस में ठंड से कांपते और बीमार होने के बावजूद भी अपना काम कर रहा है। इस वीडियो को अभी तक कई लाख लोग देख चुके हैं, साथ ही लोग इस बुर्जुग चिक्की वाले की मदद करने को आगे आए हैं। वहीं कई लोगों ने इस पर कमेंट भी किया है।

Tags

Next Story