Video Viral: शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन को डांस करना पड़ गया भारी, करना पड़ा भारी फजीहत का सामना- देखें वीडियो

Video Viral: शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन को डांस करना पड़ गया भारी, करना पड़ा भारी फजीहत का सामना- देखें वीडियो
X
Video Viral: सोशल मीडिया पर दूल्हा और दूल्हन (Dulha and Dulhan) के बहुत सारे वीडियो आपने वायरल (Video viral) होते हुए देखें होंगे लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक दूल्हा और दुल्हन का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

Video Viral: सोशल मीडिया पर दूल्हा और दूल्हन (Dulha and Dulhan) के बहुत सारे वीडियो आपने वायरल (Video viral) होते हुए देखें होंगे लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक दूल्हा और दुल्हन का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि विदेशी दूल्हा-दुल्हन को मेहमानों के सामने शर्मिंदा होना पड़ता है। वीडियो में देखा जा रहा है कि शादी (Wedding video) में आए मेहमान उन पर हंस रहे होते हैं। दरअसत होता क्या है कि दूल्हा और दुल्हन अपने मेहमानों के सामने डांस फ्लोर (Dance Video) पर जैसे ही एंट्री लेते हैं तो लोग उन्हें निहारने लगते हैं। दुल्हन पहले उछल-उछल कर डांस कर रही होती है और छलांग लगाकर अपने दूल्हे के पीठ पर बैठ जाती है। दूल्हा भी बेहद भी उत्साहित दिखाई दे रहा होता है। दूल्हा जैसे ही दुल्हन को पीठ पर बैठाकर डांस करने लगता है तो उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और कुछ ही सेकंड में वह डांस फ्लोर के बाहर जाकर धड़ाम से गिर जाता है।

इसके बाद वहां मौजूद मेहमान उन पर जोर-जोर से हंसने लगते हैं। सबसे अच्छी बात यह थी कि इस वक्त दूल्हा-दुल्हन शर्मिंदा तो हुए लेकिन उन्होंने किसी को पता नहीं चलने दिया और तुरंत खड़े होकर दोनों ही हंसते हुए फिर से डांस करने लगे। वीडियो बनाने वाली एक महिला शख्स भी इस वीडियो को रिकॉर्ड करते वक्त हंस रही थी। यह वीडियो सोशस मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर surprizhikayeler नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। अब तक इस वीडियो पर 52,024 likes मिल चुके हैं। अब तक इस वीडियो को 50 हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। लोग वायरल हो रहे वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया है कि शादी में अपने डांस पार्टनर के साथ डांस करते समय धर्य रखें नहीं तो इस प्रकार की फजीयत का सामना करना पड़ सकता है। वहीं एक यूजर ने कमेंट किया है कि शादी में डांस करना भारी पड़ गया।

Tags

Next Story