Video Viral: गृह प्रवेश के दौरान दुल्हन ने चावल से भरे बर्तन को ऐसी मारी लात, देखें वायरल वीडियो

Video Viral: गृह प्रवेश के दौरान दुल्हन ने चावल से भरे बर्तन को ऐसी मारी लात, देखें वायरल वीडियो
X
Video Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक गृह प्रवेश का एक वीडियो वायरल हो रहा है। गृह प्रवेश के समय शर्माती रस्म निभाती दुल्हन तो आपने बहुत देखी होंगे, पर आज हम जिस वीडियो की बात कर रहे हैं उसमें ऐसा कुछ नहीं हो रहा।

Video Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक गृह प्रवेश का एक वीडियो वायरल हो रहा है। गृह प्रवेश के समय शर्माती रस्म निभाती दुल्हन तो आपने बहुत देखी होंगे, पर आज हम जिस वीडियो की बात कर रहे हैं उसमें ऐसा कुछ नहीं हो रहा। हां, दुल्हन गृह प्रवेश से पहले चावल से भरे लोटे वाली रस्म तो कर रही है पर अपने अलग ही अंदाज में। इसका लात मारने का स्टाइल ऐसा है, देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। वीडियो वायरल हो रहा है। जो इसे देख रहा है वो हैरान हो रहा है कि दुल्हन भला ऐसे कैसे लात चला सकती है।

वायरल वीडियो में दिखता है कि एक दुल्हल चौखट पर खड़ी है। पीछे दूल्हा खड़ा है। घर के भीतर कई महिलाएं हैं, जो रस्में करा रही हैं। कुछ देर बाद दुल्हन को अंदर आने को कहा जाता है। दुल्हन घर के आंद प्रवेश करती है तो चावल से भरे लोटे पर कसकर लात मारती है। उसकी लात से लोटा उड़कर घर के दूसरे छोर पर जाकर गिरता है। यह सब देखकर वहां खड़ी महिलाएं हंसने लगती हैं।

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर kannada_videoz अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को देखकर लोग कितना हंस रहे हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाइए कि इसे अब तक 54 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो को देखकर लोग हंस रहे हैं। वहीं एक यूजर ने कमेंट किया कि बेटे मौज कर दी।

Tags

Next Story