Video Viral: तेज बहाव में बहने लगा हाथी का बच्चा, फिर मां ने जो किया देख के फैन हो जाएंगे

Video Viral: तेज बहाव में बहने लगा हाथी का बच्चा, फिर मां ने जो किया देख के फैन हो जाएंगे
X
वीडियो में देख सकते हैं कि हाथियों का एक झुंड एक तेज बहाव वाली नदी को पार कर रहा होता है। इस दौरान हाथी का बच्चा पानी के बहाव में बहने लगता है तभी ऐसा देखकर बच्चे की मां उसकी तरफ से तेजी से भागती है और उसे बचाने की कोशिश करती है।

सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन जंगली जानवरों ( Wild Animal) से ज्यादा कई वीडियो वायरल (Video Viral) होते हैं। कुछ काफी भावुक करने वाले होते हैं तो कुछ इतने प्यारे होते हैं कि उन्हें बार बार देखने का मन करता है। वहीं इनमें से कई वीडियो हाथियों (Elephants Video) से जुड़े होते हैं, हाथी काफी सौम्या और शांत जानवर माना जाता है। हाथी के बच्चे इतने प्यारे होते हैं कि मन करता है कि इन्हें खेलते और अठखेलियां करते देखते ही रहे। इन दिनों हाथी से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल (Video Viral) हो रहा है। इस वीडियो में हाथी का बच्चा पानी की तेज बहाव में बहने लगता है, इसके बाद हाथी की मां जो करती है वो देखकर आप अपना दिल उसे दे बैठेंगे।

वीडियो में देख सकते हैं कि हाथियों का एक झुंड एक तेज बहाव वाली नदी को पार कर रहा होता है। इस दौरान हाथी का बच्चा पानी के बहाव में बहने लगता है तभी ऐसा देखकर बच्चे की मां उसकी तरफ से तेजी से भागती है और उसे बचाने की कोशिश करती है। वहीं पानी का बहाव इतना ज्यादा था कि बच्चा काफी दूर तक बह जाता है।

ये खौफनाक नजारा देख हर कोई हैरान रह जाएगा। ऐसे में छोटे हाथी के पांव जमीन पर ठहर नहीं पा रहे हैं और वो पानी के साथ ही बहने लगता है। लेकिन जब मां उसे बचाने के लिए पहुंची तो मां भी पूरा दम लगाती है और बचाने में नाकामयाब हो गई। वहीं जब अन्य हाथी इस नजारे को देखते हैं और फिर भागते हुए इस जगह पहुंचते हैं। बाद में उनमें से एक बड़ा हाथी उस छोटे बच्चे को बचाने में कामयाब हो जाता है।

ये वीडियो में लोगों का दिल जीत रहा है। वीडियो में हाथियों की एकता और मां की ममता देखकर लोग अपना दिल हार बैठे हैं। elephants_world नाम के अकाउंट से इसे शेयर किया गया है, अभी तक इस वीडियो को 15 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं साथ ही इसे कई ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं।

Tags

Next Story