हाथियों के झुंड का एक ऐसा वीडियो हो रहा वायरल, देखने के बाद हैरान रह जाएंगे

हाथियों के झुंड का एक ऐसा वीडियो हो रहा वायरल, देखने के बाद हैरान रह जाएंगे
X
दरअसल वायरल हुए इस वीडियो में हाथियों के आने जाने का रास्ता ब्लॉक कर दिया गया था जिस कारण हाथियों को दिक्कतें आईं। लेकिन बाद में सरकार ने ब्लॉक किए रास्ते को खोल दिया।

इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर हाथियों से जुड़ा एक वीडियो काफी वायरल (Elephants Video Viral) हो रहा है। जिसमें दिल तोड़ने वाली एक घटना सामने आई है। ये पूरा मामला तमिलनाडु के नीलगिरी की है जहां का वीडियो आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने अपने ट्विटर से इसे शेयर किया है। हालांकि, इस वीडियो के वायरल होते ही सरकार ने त्वरित इस पर कार्रवाई की है।

दरअसल वायरल हुए इस वीडियो में हाथियों के आने जाने का रास्ता ब्लॉक कर दिया गया था जिस कारण हाथियों को दिक्कतें आईं। लेकिन बाद में सरकार ने ब्लॉक किए रास्ते को खोल दिया। बता दें कि वायरल हो रहे वीडियो में हाथियों के झुंड को रेलवे पटरियों की दीवारों को पार करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है, जंगल जाने के लिए वो वहां से जाना चाह रहे थे लेकिन रास्ता बीच में से ब्लॉक था।

फिर हाथियों का झुंड रेल की पटरियों पर चलते हुए जंगल की तरफ पहुंचे। वो तो गनिमत रही कि उस समय कोई ट्रेन नहीं आ रही थी, आईएएस सुप्रिया साहू ने इस वीडियो को शेयर कर परेशान करने वाला बताया। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा कि ये देखकर दुख हुआ कि हाथियों के इस झुंड को रेलवे ट्रैक से अपना रास्ता तय करना पड़ा जो कि खतरनाक है।

हालांकि, वीडियो को कई बार देखा जा चुका है। वहीं इसके साथ ही आईएएस सुप्रिया ने एक नया वीडियो अपडेट कर स्थिति बताई। उनके द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में एक आदमी जेसीबी पर बैठकर उस ब्लॉक रास्ते को खोल रहा है। इसके बाद लोग सरकार की तारीफ कर रहे हैं।

Tags

Next Story