Video Viral: मां ने बेटे को 10वीं मंजिल से लटकाया नीचे, हैरान करने वाली वजह

मां-बेटे के रिश्ते (Mother-Son Relationship) से बढ़कर दुनिया में कोई रिश्ता बड़ा नहीं होता। मां के प्यार के सामने दुनिया की हर चीज छोटी ही नजर आती है। हर मां अपने बच्चे से बेइंतहा प्यार करती है, इस प्यार को शब्दों में बयां कर पाना असंभव है। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल (Video Viral On Social Media) हो रहा है जिसमें एक मां अपने बच्चे की जान जोखिम में डाल देती है।
जरा सी चूक से जा सकती थी जान
इस वीडियो को जिसने भी देखा हर कोई गुस्से से आग बबूला हो रहा है। दरअसल ये वीडियो फरीदाबाद का है जहां एक मां अपने बच्चे के साथ कुछ चौंकाने वाला काम करती है जिस पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल हो रहा है। क्योंकि किसी को अंदाजा भी नहीं है कि कोई मां अपने बच्चे के साथ इस तरह भी कर सकती है। बता दें कि फरीदाबाद के इस वीडियो में एक मां ने खुद अपने बेटे को साड़ी से बांधकर 10वें फ्लोर से 9वें फ्लोर पर लटका दिया। हालांकि, इस दौरान कोई चूक नहीं हुई और बच्चा सही सलामत ऊपर आ गया। लेकिन अगर थोड़ी सी भी चूक हो जाती तो बच्चे की जान भी जा सकती थी।
ये वीडियो फरीदाबाद के सेक्टर 82 में बने फ्लोरिडा सोसाइटी का है। इसके बाद जब इस महिला से पूछा गया कि उन्होंने आखिर ऐसा क्यों किया तो उनका जवाब बड़ा अजीब था। दरअसल महिला का कहना था कि वो 10वें फ्लोर पर रहती हैं और उनका एक कपड़ा 9वें फ्लोर की बालकनी में गिर गया जिस कारण बाद में उन्होंने अपने बेटे को साड़ी के सहारे नीचे लटकाया और फिर बेटा 9वें फ्लोर पर जाकर कपड़ा उठाता है और फिर उसे ऊपर खींचा जाता है। वहीं ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
महिला ने नहीं मांगी कोई मदद
वहीं महिला ने इस मामले में सोसाइटी से किसी तरह की कोई मदद नहीं मांगी। सोसाइटी में रहने वाले एक शख्स का कहना है कि ये घटना बीते 6 या 7 फरवरी की है। साथ ही शख्स ने बताया कि महिला ने सोसाइटी से इसके लिए किसी तरह की मदद नहीं मांगी। फिलहाल सोसाइटी की तरफ से महिला को ऐसा दोबारा ना करने के लिए नोटिस भेजा गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS