Video Viral: छोटी बहन को स्नोबोर्डिंग सिखा रही 4 साल की बच्ची, लोगों ने कहा- 'बेस्ट वीडियो ऑफ द ईयर'

Video Viral: छोटी बहन को स्नोबोर्डिंग सिखा रही 4 साल की बच्ची, लोगों ने कहा- बेस्ट वीडियो ऑफ द ईयर
X
एक चार साल की मासूम अपनी 1 साल की बहन को स्नोबोर्डिंग सिखा रही है। ये वीडियो कई लोगों को पसंद आ रहा है।

पूरी दुनिया तकनीकी (Technology) के क्षेत्र में दिन प्रतिदिन तेजी से आगे बढ़ रही है। गांव हो या शहर हो हर जगह तेजी से बदलाव हो रहे हैं। टेक्नोलॉजी के साथ बच्चे भी एडवांस हो गए हैं। अब वो सिर्फ आउटडोर गेम और इनडोर गेम तक ही सीमित नहीं रह गए हैं। आज के समय में वो चैलेंजिंग गेम्स खेलने में विश्वास रखते हैं। इस आधुनिक दुनिया में बच्चे आसानी से कई एडवेंचर्स स्पोर्ट में कदम रख रहे हैं।

अब हम जो आपको वीडियो दिखाने वाले हैं वो भी कुछ इसी का उदाहरण है। ये वीडियो इंटरनेट की दुनिया में जमकर वायरल (Video Viral) हो रहा है। जिसमें एक चार साल की मासूम अपनी 1 साल की बहन को स्नोबोर्डिंग (Snowboarding) सिखा रही है। ये वीडियो कई लोगों को पसंद आ रहा है। इस वीडियो ने लोगों के दिल जीत लिए हैं। इन दोनों मासूमों को देख कर यकीन करना मुश्किल होगा क्योंकि आपने इस तरह का एडवेंचर बड़े लोगों को ही करते देखा होगा।

इस वीडियो को chasing.sage नाम के पेज ने शेयर किया है। जिसके कैप्शन में लिखा है कि चार साल की बच्ची अपनी एक साल की बहन को स्नोबोर्डिंग सिखा रही है। तुम दोनों बेहतरीन हो, दोनों को देखकर अच्छा लगा। वहीं इस वीडियो को अभी तक 25 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं साथ ही लोग खुद को कमेंट करने से भी नहीं रोक पा रहे हैं।

इस दौरान एक यूजर ने लिखा कि धन्यवाद इसे शेयर करने के लिए, ये बहुत जबरदस्त है मुझे इससे बहुत प्यार है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि ये वीडियो अभी तक का सबसे बेस्ट वीडियो है।

Tags

Next Story