Video: कपल फिल्मी अंदाज में कर रहे थे रोमांस, ट्रैफिक पुलिस ने काटा 21 हजार का चालान

Video: कपल फिल्मी अंदाज में कर रहे थे रोमांस, ट्रैफिक पुलिस ने काटा 21 हजार का चालान
X
Video: आजकल लोग पब्लिक प्लेस पर अपने हिसाब से घूमना, रहना पसंद करते हैं, लेकिन आराम के चक्कर में लोग यह भूल जाते हैं कि उनके अलावा भी लोग पब्लिक प्लेस पर आते-जाते हैं। सोशल मीडिया पर बाइक चलाते हुए एक जोड़े का वीडियो वायरल हो रहा, जो ये कहने और सोचने पर विवश कर सकता है कि आज की जनरेशन को क्या हो गया है। देखिए क्या है वीडियो...

Video: आजकल की दुनिया पूरी तरह से सोशल मीडिया पर डिपेंड हो गई है। लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेमस होने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। सोशल मीडिया पर बीते दिन एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ और इस वीडियो ने इंटरनेट पर काफी हलचल मचा रखी है।

आपने सोशल मीडिया पर अक्सर कपल को खुलेआम प्यार का इजहार करते हुए, सड़कों पर रोमांस करते हुए देखा होगा। वैसे यह गलत नहीं है जब तक यह एक लिमिट में है। लेकिन आजकल कपल चलती बाइक पर घूमते हुए गले लगकर बैठना, रोमांटिक हाव-भाव देना और अलग- अलग तरह के स्टंट करते हैं।

क्लिप में आप यह देख सकते हैं कि बाइक पर लड़की अपने बॉयफ्रेंड के गले से लिपटकर बाइक की टंकी पर बैठी हुई है। पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। यह वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है। यह वीडियो Akashkchoudhary नाम के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है। वायरल हो रहा वीडियो गाजियाबाद का है। नेटिजेन्स वीडियो को देखकर तरह-तरह के कमेंट कर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

वीडियो को देखकर फैसल नाम के यूजर ने लिखा कि यह फिल्में ज्यादा देखने का नतीजा है। वहीं, सोनू नाम के यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ये भारत का विकास इस पर उंगली नहीं उठा सकते मोदी जी ने हाईवे (highway) चिकनी रोड इसी लिए तो बनवाई है या रौंद दो या सॉग ( song) दो।

Also Read: बारिश में खुद भीग बेटे को बचाती मां, वीडियो देख आंखें हो जाएंगी नम

voiceofindiaup1 नाम के यूजर ने गाजियाबाद पुलिस पर गुस्सा दिखाते हुए लिखा कि समझ में यह नहीं आ रहा है कि गाजियाबाद पुलिस ने कोई वर्जन तक देना भी उचित नहीं समझा वरना पुलिस तुरंत वर्जन देती कि संबंधित को आवश्यक कार्रवाई हेतु अवगत करा दिया गया है। वहीं, लोगों के जबाव में गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने कमेंट किया कि ऐसा करने वाले लोगों पर तुरंत कार्रवाई की गई। गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने अपने ऑफिशियल अकाउंट @Gzbtrafficpol पर चालान की कॉपी शेयर की है।

Tags

Next Story