OMG! महिला को सफाई की चढ़ी ऐसी सनक, हवा में लटक कर करने लगी खिड़की साफ, वीडियो देख अटक जाएंगी सांसें

OMG! महिला को सफाई की चढ़ी ऐसी सनक, हवा में लटक कर करने लगी खिड़की साफ, वीडियो देख अटक जाएंगी सांसें
X
ये वीडियो इतना खतनाक है जिसे देखकर आपकी सांसें अटक जाएंगी। दरअसल वीडियो एक महिला का है, जिसे सफाई करने की इतनी सनक चढ़ी की उसने सारी हदें पार कर दी।

सोशल मीडिया (Social Media) पर अजीबोगरीब लोग मिल जाएंगे, जो वायरल होने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। इंटरनेट की दुनिया में लोगों की अतरंगी हरकतें और जान जोखिम में डालने वाले स्टंट काफी वायरल (Viral) होते रहते हैं। कुछ समय पहले फरीदाबाद का एक वीडियो काफी वायरल (Video Viral) हो रहा था जिसमें एक मां ने अपने बेटे को साड़ी से बांधकर 9वीं मंजिल में लटका दिया था। अब इसी कड़ी में एक और वीडियो वायरल हो रहा है।

ये वीडियो इतना खतनाक है जिसे देखकर आपकी सांसें अटक जाएंगी। दरअसल वीडियो एक महिला का है, जिसे सफाई करने की इतनी सनक चढ़ी की उसने सारी हदें पार कर दी। उसे जरा सा भी डर नहीं है कि अगर थोड़ा सा भी उसका हाथ फिसला तो उसे अपनी जान गंवानी पड़ सकती है।

ये वीडियो गाजियाबाद में शिप्रा रिवेरा सोसाइटी का बताया जा रहा है। वहीं ये महिला बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर रेलिंग पर खड़े होकर खिड़की की सफाई कर रही है। साथ ही सामने वाले फ्लैट में रहने वाली ऋतु ठाकुर ने ये वीडियो बनाया है। जब ये महिला रेलिंग साफ कर रही थी तो वीडियो बनाने वाली ऋतु बार-बार उन्हें आवाज दे रही थी लेकिन महिला तक उनकी आवाज नहीं पहुंच पाई। ऋतु के अनुसार काफी आवजें देने के बाद बावजूद उस महिला तक आवाज नहीं पहुंच पाई बाद में उन्होंने अपनी बेटी को उनके घर में भेजा। लेकिन जब उनकी बेटी उस महिला के घर पहुंची तो तब तक महिला अंदर जा चुकी थी।

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला को साफ सफाई का कीड़ा इस कदर हावी हो जाता है कि उसके अंदर का डर भी खत्म हो जाता है। महिला बिल्डिंग की रेलिंग में लटकर खिड़की साफ करती है। वहीं सफाई भी वो इतने आराम से करती है कि उसे डरने का खौफ ही नहीं है। गनिमत रही कि उसका हाथ नहीं फिसला नहीं तो किसी भी तरह की अनहोनी हो सकती है।

Tags

Next Story