Video Viral: लड़की को शराब की खाली बोतलों पर योगा करना पड़ा भारी, हुआ ये हाल, देखें वायरल वीडियो

Video Viral: लड़की को शराब की खाली बोतलों पर योगा करना पड़ा भारी, हुआ ये हाल, देखें वायरल वीडियो
X
Video Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। आपने देखा होगा की बियर बार में लोग अकसर मौज मस्ती के लिए जाते हैं। लेकिन बियर बार में एक महिला जाकर योगा करने लगी।

Video Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। आपने देखा होगा की बियर बार में लोग अकसर मौज मस्ती के लिए जाते हैं। लेकिन बियर बार में एक महिला जाकर योगा करने लगी। योगा भी ऐसा वैसा नहीं एकदम कठिन वाला। होता ये है कि अचानक महिला योग करने से अचानक गिर जाती है।

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब देखा जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई देता है कि एक बार है। वहां एक टेबल पर शराब की खाली बोतलें पड़ी हैं। एक लड़की उन खाली बोतलों के ऊपर खड़ी होकर योगा करने की कोशिश कर रही है। लेकिन अचानक उसका बैलेंस बिगड़ने से चारों खाने चित्त गिर जाती है।

आपको बात दें कि ये लड़की जिस योगा को करने की कोशिश कर रही है वो है Goddess Pose Yoga. वीडियो के अंत में ये लड़की टेबल से नीचे धड़ाम गिर जाती है। ये वीडियो ट्विटर पर Hold My Beer अकाउंट पर शेयर किया गया है। 5 सेकंड के इस वीडियो को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग वायरल वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

Tags

Next Story