Video Viral: हवाई अड्डे के अंदर जाने के लिए बच्ची ने सुरक्षाकर्मी से ऐसे मांगी अनुमति, देखें दिल छूने वाला वीडियो

Video Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है। वीडियो को देखकर आप हैरान रह जाएंगे। वायरल वीडियो कतर के हमद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (Hamad International Airport) का है। वीडियो में देखा जा रहा है कि सुरक्षा टीम (security team) के पास एक छोटी सी बच्ची के हवाईअड्डे के अंदर जाने के लिए इजाजत मांग रही है। वीडियो इंटरनेट पर जमकर धमाल मचा रहा है। वीडियो देखकर लोग बच्ची (Baby girl) की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
She asked the officer permission to say goodbye to her aunt at the airport. pic.twitter.com/bcsb9rnxt6
— Kaptan Hindustan™ (@KaptanHindostan) October 14, 2021
चंद सेकंड के वीडियो में देखा जा रहा हैं कि क्यूट सी बच्ची एक सुरक्षाकर्मी के पास अनुमति मांगने के लिए जाती है। अगर आप सोच रहे हैं कि इसमें क्या खास है, तो ये वीडियो आपका दिल छू लेगा। वीडियो को कप्तान हिंदुस्तान द्वारा ट्विटर पर साझा की गई रिकॉर्डिंग में लड़की को उस आदमी के पास जाते हुए दिखाया गया है। वह अनुमति मांगती है और फिर अपनी उड़ान के प्रस्थान से पहले अपनी चाची को गले लगाने के लिए दौड़ती है। उसने हवाई अड्डे पर अपनी चाची को अलविदा कहने के लिए अधिकारी से अनुमति मांगी।
वायरल वीडियो को ट्विटर पर Kaptan Hindustan नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। अब तक इस वीडियो पर 738.7K views मिल चुके हैं। वहीं इस वीडियो को 3 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया है कि बच्ची की जितनी तारीफ की जाए वो कम है। एक यूजर ने कमेंट किया है बच्ची बहुत की प्यारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS